राशिफल

मिथुन

मिथुन राशि यदि आपका जन्म 21 मई से 20 जून के बीच हुआ है तो सूर्य राशि के अनुसार आपकी राशि मिथुन है। चंद्र राशि के अनुसार यदि आपके नाम का अक्षर का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को और ह है तो भी आपकी राशि मिथुन है। वर्ष 2025 में आपका करियर, पेशा, लव लाइफ, एजुकेशन, परिवार और सेहत का हाल जानते हैं कि मई 2025 तक बृहस्पति का द्वादश भाव से गोचर शिक्षा और नौकरी लिए बेहतर है। लव लाइफ के मामले में यह वर्ष अच्छा रहेगा। मई 2025 के मध्य के बाद वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। आपको नित्य दुर्गा पूजा करना चाहिए। लकी वार बुधवार और लकी कलर हरा और केसरिया है। इसी के साथ ॐ दुर्ग दुर्गाय नम: या ॐ गणेशाय नमः: मंत्र का जाप आपको सुख एवं समृद्धि देगा। वर्ष 2025 में आपकी कुंडली में शनि अष्टम और भाग्य स्थान के स्वामी हैं और अब 29 मार्च 2025 को शनि का गोचर आपके कर्म के दशम भाव में होने जा रहा है। इस भाव में विराजमान शनि की दृष्टि आपके द्वादश भाव, चतुर्थ भाव और सप्तम भाव पर जा रही है। दशम भाव का शनि नौकरी और व्यापार में उन्नति प्रदान करेगा। नौकरी में पदोन्नति के प्रबल योग बनेंगे और आपकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी। नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में उनकी टीम का पूरा सहयोग मिलेगा। कारोबारी है तो पिछले वर्ष की अपेक्षा यह वर्ष बेहतर लाभ देने वाला है। पूर्व में किए गए निवेश से लाभ होगा। बृहस्पति और शनि के प्रभाव के कारण आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगी। कुल मिलाकर करियर, नौकरी और व्यापार के लिए नया वर्ष आपके लिए बहुत अच्छा साबित होने वाला है। आपको बता दें कि मई 2025 तक बृहस्पति का द्वादश भाव से गोचर शिक्षा के लिए बेहतर है। इस दौरान आप अपनी उच्च शिक्षा पाने के लिए विदेश जा सकते हैं। इसके बाद जब बृहस्पति का मिथुन राशि में यानी आपकी कुंडली के प्रथम भाव में गोचर होगा तब शिक्षा में रुकावट आ सकती है परंतु 29 मई 2025 को राहु मिथुन राशि के नवम भाव से गोचर करेगा जो कि शिक्षा की रुकावट दूर कर देगा। स्कूली छात्र हैं तो मनचाहे कॉलेज में एडमिशन मिलने की संभावना है। कॉलेज में पढ़ रहे हैं तो उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का मौका मिल सकता है। किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सफल होने के प्रबल योग हैं। बस आपको 2 काम करना है- पहला यह कि कड़ी मेहनत करना है और दूसरा यह कि गुरु के उपाय करना है। वर्ष 2025 में मिथुन राशि वालों की विवाह और परिवार लाइफ वर्ष की शुरुआत के बाद 14 मई तक स्थिति जस-की-तस रहेगी। 14 मई को बृहस्पति का गोचर प्रथम भाव में होगा। प्रथम भाव से यह ग्रह पंचम और सप्तम भाव को देखेगा जिसके चलते यदि आप अविवाहित हैं तो इस साल आपका विवाह तय हो जाएगा। विवाहित हैं तो वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। घर-परिवार में सुख और समृद्धि बढ़ने के कारण खुशी का माहौल रहेगा। 14 मई 2024 तक आपको गुरुवार का उपवास करना चाहिए और घर परिवार की स्थिति को अपने अच्छा बनाने का प्रयास करें। 14 मई को बृहस्पति ग्रह जब आपकी राशि के पहले भाव में रहकर आपके पंचम तथा सप्तम भाव को देखेंगे तो प्रेम प्रसंग में बेहतर समय की शुरुआत होगी। एक-दूसरे के प्रति प्रेम और विश्वास बढ़ जाएगा। हो सकता है कि आप विवाह करने का तय कर लें। ऐसे में आपकी मुश्किलें कम हो जाएगी। शुक्र का गोचर भी इसमें सहयोग करेगा। हालांकि प्यार के मामले में किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले अच्छे से सोच-समझ लें। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। लड़कों को शुक्र के उपाय करना चाहिए और लड़कियों को पहले अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए। नए वर्ष 2025 में राहु और केतु का राशि परिवर्तन आपको लाभ देगा। आर्थिक रूप से पहले की अपेक्षा और ज्यादा मजबूत होंगे। हालांकि आपको अपने अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण करना होगा क्योंकि साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक धन के कारक बृहस्पति आपके द्वादश भाव में रहेंगे। मई के बाद ही आप भूमि या भवन लेने का विचार कर सकते हैं। हालांकि प्रॉपर्टी की अच्छे से जांच पड़ताल जरूर कर लें। शेयर बाजार में मिलाजुला साल रहेगा लेकिन गोल्ड में आप निवेश करते हैं तो यह समय बेहतर हैं। गुरु और बुध इस मामले में आपको सहयोग करेंगे। मिथुन राशि वालों की सेहत की दृष्टि से यह साल औसत रहेगा। पहले 6 माह सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा। संतुलित जीवनशैली को अपना कर रोग से बच सकते हैं। हालांकि कोई गंभीर रोग नहीं होगा लेकिन शरीर में किसी दर्द से परेशान रह सकते हैं। पेट में भी किसी प्रकार की समस्या हो सकती है। अनावश्यक चिंता से भी परेशानी खड़ी हो सकती है इसलिए मेंटल हेल्थ का भी ध्यान रखें। नियमित ध्यान करें और शनि एवं केतु के उपाय करें। इस साल प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं। बुधवार के दिन माता दुर्गा के मंदिर में गुड़हल का फूल अर्पित करें। बुधवार के दिन कन्याओं को भोजन कराएं। हर मंगलवार हनुमान जी के या शनिवार को शनिदेव के मंदिर जाएं। आपका लकी नंबर 5, लकी रत्न पन्ना और मोती, लकी कलर हरा, पीला और केसरिया, लकी वार बुधवार और लकी मंत्र ॐ दुर्ग दुर्गाय नम: और ॐ गणेशाय नमः रहेंगे। ये उपाय मिथुन राशि के लिए वर्ष 2025 लकी साबित करने वाला होगा।