साप्ताहिक राशिफल (10 से 17 अगस्त 2014)

मेष : व्यावसायिक उन्नति को पंख लगेंगे

- पं. प्रेमकुमार शर्मा
मेष

21 मार्च से 20 अप्रैल

भाग्यशाली अंक 6 भाग्यशाली रंग क्रीम ।

इस सप्ताह कार्य व व्यावसायिक उन्नति को पंख लगेंगे। सेवा व व्यापार का अच्छा वातावरण प्राप्त होगा। स्वजनों के मध्य तालमेल व प्यार रहेगा। उत्तम विचार व संस्कारों में इजाफा रहेगा। पूंजी निवेश व धन मामलों में उतार-चढ़ाव की आशंका रहेगी। प्रतियोगी व क्रीड़ा क्षेत्रों में कुछ रुकावट के बाद सफलता मिलेगी। किसी निकट रिश्ते को लेकर सेहत की चिंताएं हो सकती हैं।

गाय को हरा चारा व भीगा हुआ बाजरा खिलाएं।


FILE


वृषभ

21 अप्रैल से 20 मई

भाग्यशाली अंक 4, भाग्यशाली रंग नीला ।

इस सप्ताह की शुरुआत से ही वित्त, बीमा, बैंक, प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सम्मान बढ़ेगा। आपके बेहतर प्रदर्शन से नई जिम्मेदारियां मिलेंगी। आमदनी को उच्च स्तर तक पहुंचाने के कारगर प्रयास जारी रहेंगे। पूंजी निवेश व लेन-देन के मामलों को सुलझाने में कुछ और वक्त लग सकता है, किंतु सफलता अवश्य ही मिलेगी। एकाएक उत्तेजित होने से बचना होगा।

धर्मस्थलों में देशी घी और पीले रंग की दाल का दान दें।

FILE


मिथुन

21 मई से 21 जून

भाग्यशाली अंक 11, भाग्यशाली रंग हल्का गुलाबी ।

शोध, फिल्म, संगीत, कला, अध्यापन, प्रकाशन सहित संबंधित क्षेत्रों में बढ़त जारी रहेगी। अपनों के मध्य चल रहा मतभेद जल्द ही समाप्त होगा। प्रतियोगी व शिक्षा मामलों में आपके सितारे सफलता के संकेत दे रहे हैं। पूंजी निवेश व प्रेम संदर्भों में जारी गतिरोध कुछ अंतराल के बाद समाप्त होगा, बशर्ते अपने रुख को भी नर्म करें। मौसम की करवट से सेहत सुस्त होने के आसार रहेंगे।

पक्षियों को दाना डालें।

FILE


कर्क

22 जून से 22 जुलाई

भाग्यशाली अंक 5, भाग्यशाली रंग हरा ।

सरकारी व निजी क्षेत्रों की संस्थाओं के मध्य सेवा-समझौतों में आपका नाम प्रस्तावित रहेगा। उच्च शिक्षा हेतु संतान पक्ष को उत्साहित करने में रुचि रहेगी। मातृ व ससुराल पक्ष के तनाव जल्द ही समाप्ति के संकेत देंगे। पूंजी निवेश में थोड़ी एहतियात की जरूरत रहेगी। धर्म व शुभ कार्यों के आयोजन होंगे। सप्ताहांत में सेहत व वित्तीय मामलों में उठापटक हो सकती है।

बंदरों को भीगे हुए चने खिलाएं।

FILE


सिंह

23 जुलाई से 23 अगस्त

भाग्यशाली अंक 3, भाग्यशाली रंग सफेद ।

इस सप्ताह आर्थिक प्रगति के प्रयास सफलता के संकेत देंगे। संबंधित सेवा क्षेत्रों में नाम व सम्मान बढ़ेगा। स्वास्थ्य संदर्भों में चल रही छोटी-छोटी परेशानियां जल्द ही समाप्त होंगी। तामसिक आहारों व क्रोध से दूरी बनाकर चलना होगा। लंबी व व्यापारिक यात्राओं में जरूरी दस्तावेजों को संभालकर रखें। हड़बड़ी व जल्दबाजी में लिए गए निर्णय विपरीत हो सकते हैं।

गरीब कन्या की शादी में सोने के गहने व कपड़ों का दान दें।

FILE


कन्या

24 अगस्त से 23 सितंबर

भाग्यशाली अंक 9, भाग्यशाली रंग लाल ।

सेहत खिली हुई व जोश से पूर्ण रहेगी। चर्म व नेत्र पीड़ाओं से जल्द ही छुटकारा मिलेगा। आय के साधनों को विकसित करने की मुहिम रंग लाएगी। सप्ताह के मध्य भाग में कार्यस्थल पर अतिरिक्त बोझ बढ़ सकता है। पूंजी निवेश में सतर्कता अपेक्षित रहेगी। जीवनसाथी के मध्य छोटे-छोटे मतभेदों की आशंका है, सूझबूझ लाभकारी रहेगी।

गाय को हरा चारा व भीगा हुआ बाजरा खिलाएं।


FILE


तुला

24 सितंबर से 23 अक्टूबर

भाग्यशाली अंक 8, भाग्यशाली रंग कॉफी ।

प्रतियोगी व शैक्षिक क्षेत्रों में सफलता का परचम लहराता रहेगा। किसी उच्चाधिकारी से मध्य व्यावसायिक बैठक संभव है। पूंजी निवेश में लाभ के योग रहेंगे। कहीं न कहीं से धनलाभ होगा। सुशील व सुंदर जीवनसाथी सपनों को संजोएगा। व्यापारिक व शैक्षिक यात्रा में फेरबदल की आशंका रहेगी। भू-जायदाद से जुड़े कानूनी मामलों में अड़चनें आ सकती हैं। सावधान रहकर अपने पक्ष को सबल बनाएं।

बंदरों को भीगे हुए चने खिलाएं।

FILE


वृश्चिक

24 अक्टूबर से 22 नवंबर

भाग्यशाली अंक 18, भाग्यशाली रंग गुलाबी ।

इस सप्ताह अनुबंध व सेवा शर्तों के नवीनीकरण में सफलता प्राप्त होगी। संबंधित अधिकारी सकारात्मक संकेत देंगे। पूंजी निवेश में जल्दबाजी हानिप्रद हो सकती है। जीवनसाथी के मनोनुकूल वस्त्राभूषण खरीदने में रुचि रहेगी। शुभ व धर्म कार्यों के आयोजन होंगे। लेन-देन के विवाद निपटाने में थोड़ा वक्त लग सकता है।

पक्षियों को दाना डालें।


FILE


धनु

23 नवंबर से 21 दिसंबर

भाग्यशाली अंक 4, भाग्यशाली रंग हरा ।

व्यापारिक प्रयासों में तरक्की रहेगी। दूरस्थ क्षेत्रों में कार्य व व्यवसाय के प्रयास जल्द ही सफल होंगे। पारिवारिक जीवन में खुशनुमा वातावरण बना रहेगा। प्रेमी साथी परिणय सूत्रों में बंधने के अवसर प्राप्त करेंगे। स्वास्थ्य संदर्भों की उपेक्षा हानिप्रद हो सकती है। पूंजी निवेश में लाभ के योग रहेंगे। स्थानीय यात्रा में लापरवाही से बचें।

पक्षियों को हरी मूंग डालें।

FILE


मकर

22 दिसंबर से 21 जनवरी

भाग्यशाली अंक 9, भाग्यशाली रंग लाल ।

शैक्षिक व वैवाहिक संदर्भों में बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे, बशर्ते उत्साह एवं धैर्य के साथ प्रयासों को जारी रखें। पारिवारिक जीवन में मधुरता व तालमेल रहेगी। पूंजी निवेश में धनलाभ के योग रहेंगे। धर्म व शुभ कार्यों के आयोजन होंगे। घर व संस्थानों के पुनरुत्थान में कुछ अड़चनें आ सकती हैं। प्रेम संबधों में तनाव व तीखी प्रतिक्रिया की आशंका है।

धर्मस्थलों में पीले रंग की दाल व देशी घी का दान दें।


FILE


कुंभ

22 जनवरी से 19 फरवरी

भाग्यशाली अंक 11, भाग्यशाली रंग गुलाबी ।

प्रशासनिक व राजकीय संदर्भों में सफलता व सम्मान बढ़ेगा। आपका प्रभावशाली व्यक्त्वि लोगों को प्रभावित करेगा। तकनीक व चिकित्सीय क्षेत्रों में चल रही छोटी-छोटी परेशानियां जल्द ही समाप्त होंगी। सहकर्मियों के साथ उचित तालमेल स्थापित करने की क्षमता रहेगी। धन निवेश करने से पहले कंपनी की वैधता को जांच लें अन्यथा हानि हो सकती है।

गाय को हरा चारा व भीगा हुआ बाजरा खिलाएं।

FILE


मीन

20 फरवरी से 20 मार्च

भाग्यशाली अंक 2, भाग्यशाली रंग पीला।

स्वास्थ्य खिला हुआ व चुस्त रहेगा। यदि कोई पीड़ा है तो वह जल्द ही समाप्त होगी। स्वजनों के मध्य प्यार व चाहत रहेगी। माता-पिता को कुछ समय दे उन्हें प्रसन्न करेंगे। आय-व्यय का संतुलन इच्छित परिणाम देगा। भौतिक सुख के साधनों जुटाने में कशमकश करनी पड़ सकती है। वाहन व भवन खरीदने का सामर्थ्य बढ़ेगा। पैतृक संपत्ति के कानूनी विवाद गहरा सकते हैं।

गरीब कन्या की शादी में गहने व कपड़ों का दान दें ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

ज़रूर पढ़ें

सूर्य व शनि की कुंभ राशि में युति, बढ़ेंगी हिंसक घटनाएं, जानिए क्या होगा 12 राशियों पर असर

आश्चर्य में डाल देते हैं उज्जैन से अन्य ज्योतिर्लिंगों की दूरी के अद्भुत आंकड़े

Astrology: क्या होगा जब शनि, बृहस्पति और राहु करेंगे इसी वर्ष अपनी राशि परिवर्तन? तैयार रहें किसी बड़ी घटना के लिए

मोदी सहित बड़े राजनीतिज्ञों के भविष्य के बारे में क्या कहते हैं ज्योतिष?

Valentine Day Astrology: इस वेलेंटाइन डे पर पहनें राशिनुसार ये रंग, प्रेम जीवन में होगा चमत्कार

सभी देखें

नवीनतम

13 फरवरी 2025 : आपका जन्मदिन

13 फरवरी 2025, गुरुवार के शुभ मुहूर्त

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के 5 खास अचूक उपाय, आजमाएंगे तो मिलेगा अपार लाभ

माघी पूर्णिमा पर धन प्राप्ति के लिए तुरंत कर लें इन 11 में से कोई एक उपाय

Aaj Ka Rashifal: स्थायी संपत्ति, नौकरी और व्यापार के लिए कैसा रहेगा 12 फरवरी का दिन, पढ़ें 12 राशियां