साप्ताहिक राशिफल (13 से 19 जून 2010)

मीन : जीवन में खुशियाँ आएँगी

- पं. प्रेमकुमार शर्मा
ND

मेष
21 मार्च से 20 अप्रैल
भाग्यशाली अंक 2, भाग्यशाली रंग सफेद ।
कला, शोध, लेखन व चिकित्सीय विज्ञान के क्षेत्रों में निपुणता बढ़ेगी। शारीरिक क्षमताएँ उच्च रहेंगी। आर्थिक विकास में चल रही रूकावट की स्थिति समाप्ति के संकेत देगी। कारोबार में संतोष जनक प्रगति रहेगी। स्वजनों से सहयोग मिलेगा। पूँजी निवेश करने से पहले निजी स्तर पर छान-बीन कर लें, प्रेम संबंधों में रोचक वार्ताएँ होगी। स्थानीय यात्राओं में सावधानी रखे, किसी से अनावश्यक न उलझें।

वृषभ
21 अप्रैल से 20 मई
भाग्यशाली अंक 15, भाग्यशाली रंग लाल।
अध्यापन, कला, फिल्म, तकनीक के क्षेत्रों में सफलता मिलेगी। यह वक्त आपकी प्रगति का है। आय के साधन विकसित होंगे। जीवन स्तर उच्च व सुखद होगा। धन निवेश में लाभ के योग रहेंगे। राजनैतिक क्षेत्रों में कोई सक्रिय भूमिका अदा करने के अवसर प्राप्त होंगे। खुद का मकान बनाने मे अभी थोड़ा समय और लग सकता है, किन्तु सफलता निश्चित है। किसी को कटु शब्द न कहें।

मिथुन
21 मई से 21 जून
भाग्यशाली अंक 4, भाग्यशाली रंग नीला ।
समान उद्देश्यों की पूर्ति हेतु किसी संस्था के मध्य आपसी समझौता हो सकता है। कार्य क्षेत्र में मिलकर चलने की योग्यता सराहनीय रहेगी। माता-पिता से प्यार व दुलार मिलेगा। किन्तु उनके सम्मान को नजर अंदाज न करें। कहीं न कहीं से धन लाभ होगा। विदेश व व्यापार के संदर्भ में कोई खुशी का समाचार प्राप्त होगा। जायदाद की खरीद से पहले उसकी वैधानिकता को जाँच लें, अन्यथा अनावश्यक परेशानी हो सकती है।

कर्क
22 जून से 22 जुलाई
भाग्यशाली अंक 7, भाग्यशाली रंग जामुनी।
आपके आय-व्यय का संतुलन रंग लाएगा, वित्तीय बजट मजबूती के संकेत देगा। भौतिक सुविधाओं को बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। सक्षम अधिकारी के मध्य कोई जन कल्याण का मुद्दा उठाने में सफल रहेंगे। कुछ समय परिवार को दें, उनका अकेलापन कम करें। संतान पक्ष से कोई खुशी का समाचार मिलेगा। न्यायिक मामलों में आपका पक्ष पहले से अधिक मजबूत बनेगा। पक्षियों को दाना डालें।

सिंह
23 जुलाई से 23 अगस्त
भाग्यशाली अंक 1, भाग्यशाली रंग लाल ।
उच्च शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश पाने में सफल रहेंगे। नियुक्त संदर्भों में वरीयता सूची में आपका नाम प्रस्तावित हो सकता है। समाज सेवी संगठनों में कार्य व व्यवहार में अव्वल रहने का पुरस्कार मिलेगा। वैवाहिक जीवन प्रसन्न व हँसता-मुस्कुराता रहेगा। बशर्ते कार्य व व्यवहार की सुयोग्य शैली का सहारा लें। यदि भू-जायदाद के विवाद हैं तो उनका निपटारा होगा। यात्रा में सावधानी रखें।

ND
कन्या
24 अगस्त से 23 सितंबर
भाग्यशाली अंक 2, भाग्यशाली रंग गुलाबी ।
धन संचय का स्तर धीरे-धीरे उच्च होगा। कोई शुभ व माँगलिक कार्य करने में सफल रहेंगे। यदि आप प्रतियोगी क्षेत्रों की तैयारी कर रहे हैं तो सफल रहेंगे, किन्तु आत्मविश्वास को कम न करें। सेहत के मामलों में मनोनुकूल प्रगति होगी। रोग प्रतिरोधक क्षमताओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी। चेहरा खिला हुआ व सुन्दर रहेगा। स्वजनों से अनावश्यक न उलझे, उनकी भावनओं को समझें।

तुला
24 सितंबर से 23 अक्टूबर
भाग्यशाली अंक 7, भाग्यशाली रंग मेहरून।
पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी। संबंधित कार्य क्षेत्रों की सफलता से नया जज्बा रहेगा। सामाजिक व राजनैतिक मामलों की किसी अहम् बैठक में भाग लेने के अवसर रहेंगे। यदि आप रोजगार की तलाश में है तो कामयाबी आपसे दूर नहीं है, बशर्तें अपनी योग्यताओं का उपयुक्त प्रदर्शन करने से न चूकें। यह समय सेहत को सँवारने व अनावश्यक चिंताओं से बचने का है। पक्षियों को दाना डालें।

वृश्चिक
24 अक्टूबर से 22 नवंबर
भाग्यशाली अंक 2, भाग्यशाली रंग भूरा ।
शैक्षिक योग्यताओं को निखारने के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। आजीविका के क्षेत्रों में तरक्की के बंद रास्ते खुलेंगे। नृत्य, गायन, वादन व तकनीकी क्षेत्रों में बढ़िया लाभ होगा। सम्मान में वृद्धि होगी। संस्कृति व संस्कारों के प्रयासों से आपके काम की प्रशंसा होगी। पूँजी निवेश में लाभ के योग रहेंगे। किसी नजदीकी रिश्ते की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है, कटु शब्दों के प्रयोग से बचें।

धनु
23 नवंबर से 21 दिसंबर
भाग्यशाली अंक 18, भाग्यशाली रंग पीला ।
औद्योगिक क्षेत्रों में द्विपक्षीय लाभ के सौदों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। कारोबार को नई ऊँचाई देने हेतु महत्वपूर्ण बैठक होगी। कार्य क्षेत्र की अव्यवस्था को समाप्त करने की मुहिम छेड़ सकते हैं। कही न कहीं से धन लाभ होगा। स्वजनों के मध्य तालमेल व विश्वास बढे़गा। पत्नी व बच्चों से मधुरता रहेगी। जायदाद व लेन-देन के मामलों में तनाव उत्पन्न हो सकते हैं, सावधानी रखें।

मकर
22 दिसंबर से 21 जनवरी
भाग्यशाली अंक 7, भाग्यशाली रंग मर्जेंटा ।
स्वास्थ्य सुखद व उत्तम रहेगा। मनोबल उच्च होगा। निजी व सरकारी क्षेत्रों में सेवा के बेहतर किन्तु अल्पकालिक अवसर रहेंगे। स्थायी व उच्च सेवाओं हेतु ठोस प्रयास करने होंगे। यह समय जायदाद के संदर्भों में तरक्की दिलाएगा। निवेश व विदेश मामलों में सावधानी अपेक्षित रहेगी। निजी संबंधों में तनाव की आशंका हैं, साथी के मध्य तीखी प्रतिक्रिया से बचे। गाय को हरा चारा व भीगा हुआ बाजरा खिलाएँ।

कुंभ
22 जनवरी से 19 फरवरी
भाग्यशाली अंक 9, भाग्यशाली रंग केसरिया ।
आमदनी के साधनों से मनोनुकूल लाभ प्राप्त होगा। आय-व्यय का बजट संतुलित रहेगा। इच्छित भूखण्ड खरीदने की समर्थता बढ़ेगी। सामाजिक व राजनैतिक मंचों में भाषण की कला विकसित होगी, किन्तु झिझक धीरे-धीरे ही समाप्त होगी। प्रेम संबंधों के लिहाज से यह समय अनुकूल रहेगा। सप्ताह के मध्य में पारिवारिक जीवन में तनाव हो सकते हैं, गुस्से पर काबू रखें। बंदरों को भीगे हुए चने खिलाएँ।
WD

मीन
20 फरवरी से 20 मार्च
भाग्यशाली अंक 6, भाग्यशाली रंग पीच ।
पारिवारिक जीवन में खुशियों के पल दस्तक देंगे। शुभ कार्यों के आयोजन होंगे। कार्य क्षेत्र में पदोन्नति के साथ तबादले भी हो सकते हैं। कारोबार को उच्च बनाने में व्यस्तता बढ़ सकती है। विश्राम व मनोरंजन के क्रम को न तोड़े, जिससे चेहरा खिला रहे। पूँजी निवेश में लाभ के योग रहेंगे। आगामी योजनाओं का खुलासा प्रतिस्पर्धियों के सामने न करें, यह हानिप्रद हो सकता है।

Show comments

ज़रूर पढ़ें

धनतेरस पर इस समय करते हैं यम दीपम, पाप और नरक से मिलती है मुक्ति, नहीं रहता अकाल मृत्यु का भय

Bach Baras 2024: गोवत्स द्वादशी क्यों मनाते हैं, क्या कथा है?

Kali chaudas 2024: नरक चतुर्दशी को क्यों कहते हैं भूत चौदस, किसकी होती है पूजा?

Diwali Muhurat : 29 अक्टूबर धनतेरस से लेकर 03 नवंबर 2024 भाईदूज तक के शुभ मुहूर्त

Dhanteras 2024 Date: धनतेरस पर करें नरक से बचने के अचूक उपाय

सभी देखें

नवीनतम

Diwali Upay 2024: इस दीपावली घर लाएं ये धनदायक चीजें, आर्थिक संकटों से मिलेगी मुक्ति

Diwali 2024: कैसे करें दीपावली पर एकाक्षी नारियल सिद्धि साधना, जानें सरल उपाय

बुध का वृश्‍चिक राशि में गोचर, 3 राशियों के लिए रहेगा शुभ समय

Dhanteras 2024: कैसे मनाएं धनत्रयोदशी यानी धनतेरस का पर्व

Aaj Ka Rashifal: आज किन राशियों को मिलेगी हर कार्य में सफलता, पढ़ें 28 अक्टूबर का राशिफल