वृषभ 21
अप्रैल से 20 मई भाग्यशाली अंक 11, भाग्यशाली रंग बैंगनी। साझेदारों के मध्य विवाद बाखूब हल होंगे। माता-पिता का सहयोग व प्यार बढ़ेगा। खर्चों की अधिकता से कुंभलाया वित्त प्रबंधन पुनः खिलने के अवसर प्राप्त करेगा। कुछ बातों को लेकर जीवनसाथी से तनाव हो सकते हैं। शुभ व धार्मिक कार्यों के योग रहेंगे। स्थानीय व लंबी यात्रा में सावधानी अपेक्षित रहेगी। आर्थिक लेन-देन से पहले दस्तावेजों को भली- भांति जांच लें अन्यथा हानि हो सकती है।
मिथुन 21
मई से 21 जून भाग्यशाली अंक 1, भाग्यशाली रंग सुनहरा । फिल्म, तकनीक, गायन व वाक् पटुता का सम्मान मिलेगा। स्वस्थ व सुन्दर विचारों का उदय चेहरे को खिलाकर रखेगा। कानूनी विवादों में विजय के प्रबल योग रहेंगे। पिता की इच्छाओं व परिवार की मर्यादाओं का ध्यान रखकर ही कार्य करें। कोई व्यक्ति मित्रता व भरोसे का आडम्बर कर निज स्वार्थ हेतु आपको गलत संपत्ति खरीदने के लिए उकसा सकता है, सावधानी रखें।
कर्क 22
जून से 22 जुलाई भाग्यशाली अंक 6, भाग्यशाली रंग क्रिमसन । फिल्म, खेल व राजनीति में तरक्की की ओर बढ़ेंगे। जीवनसाथी का सहयोग व प्यार मिलेगा। पैसे व संपत्ति के लेन-देन में वरिष्ठजनों से परामर्श कर ही कोई कदम उठाएं। सेहत को सुखद बनाने के प्रयास सफल रहेंगे, कार्य क्षमताएं बढ़ेंगी। शिक्षा व कारोबार को लेकर लंबी या विदेश यात्रा के योग रहेंगे। पूंजी निवेश व जायदाद मामलों में परेशानियां हो सकती हैं। पक्षियों को दाना डालें।
सिंह 23
जुलाई से 23 अगस्त भाग्यशाली अंक 4, भाग्यशाली रंग नीला । निजी व सरकारी क्षेत्रों में उत्तम किंतु अंशकालिक सेवाओं के अवसर प्राप्त होंगे, स्थाई रोजगार हेतु और प्रयास करने होंगे। रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। नेतृत्व व प्रबंधन की क्षमताओं में इजाफा होगा। जीवनसाथी से अनावश्यक मतभेद न बढ़ाएं, छोटी-छोटी बातों में गुस्सा न हो। यह सेहत व सम्मान पर प्रतिकूल असर डाल सकता है। यात्रा के दौरान सुरक्षा पहलुओं की उपेक्षा से बचें।
कन्या 24
अगस्त से 23 सितंबर भाग्यशाली अंक 7, भाग्यशाली रंग पीच । इस सप्ताह निकट संबंधियों से महत्वपूर्ण वार्ता होगी। कहीं न कहीं से धनलाभ अवश्य होगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता कायम रखने हेतु कटु शब्दों के प्रयोग से बचें। मद्यपान व नशीले पदार्थों से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। विदेश व पूंजी निवेश में प्रगति होगी। जमीन-जायदाद के मामलों में सफलता हेतु प्रयास जारी रखें। यह समय स्वजनों से मिल-जुलकर चलने का है। बंदरों को भीगे हुए चने खिलाएं।
तुला 24
सितंबर से 23 अक्टूबर भाग्यशाली अंक 8, भाग्यशाली रंग भूरा। कार्य व व्यापार के क्षेत्रों में कोई महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी। आय के स्रोतों से अच्छा लाभ प्राप्त होगा। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने का सामर्थ्य रहेगा। पूंजी निवेश व विदेश संदर्भों में महत्वपूर्ण दस्तावेजों के हस्ताक्षर में कहीं चूक होने की आशंका है। ध्यान देना होगा। निकट रिश्तों में उतार-चढ़ाव की स्थिति उभर सकती है, अनावश्यक क्रोध से बचें। पक्षियों को दाना डालें।
वृश्चिक 24
अक्टूबर से 22 नवंबर भाग्यशाली अंक 15, भाग्यशाली रंग सुआपंखी । नेत्र व सिर विकारों से जल्द ही छुटकारा मिलेगा। सप्ताह के मध्य भाग में व्यावसायिक साझेदारी के अवसर रहेंगे। पारिवारिक जीवन में तालमेल बढ़ेगा, कलह समाप्त होगी। गृहस्थ जीवन सुख-समृद्धि के पथ पर अग्रसर रहेगा। धर्म उद्देश्यों की यात्राएं हो सकती हैं। जमीन-जायदाद के लंबित पड़े मामलों को निपटाने में सफलता के संकेत मिलेंगे, किंतु उत्तेजना व कटु शब्दों से बचना होगा।
धनु 23
नवंबर से 21 दिसंबर भाग्यशाली अंक 4, भाग्यशाली रंग सफेद । तकनीक, साहित्य, कानून, कला के क्षेत्र लाभकारी सिद्ध होंगे। किसी रुके हुए अनुबंध को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। आय के स्रोतों की लाभप्रदता बढ़ाने में प्रगति होगी। सुयोग्य व सुन्दर जीवनसाथी आपके जीवन को महकाएगा। किसी नजदीकी रिश्ते में स्वास्थ्य की चिंताएं हो सकती हैं। जमीन-जायदाद के मामलों में सफलता हेतु कशमकश करनी पड़ सकती है। पक्षियों को दाना डालें।
मकर 22
दिसंबर से 21 जनवरी भाग्यशाली अंक 3, भाग्यशाली रंग जामुनी । साहित्य व औद्योगिक क्षेत्रों में किस्मत साथ देगी। कारोबार बढ़ाने के नए आयामों पर विचार हो सकता है। आर्थिक स्थिति मजबूती की ओर बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में कर्मियों से अनावश्यक न उलझें, यह आपकी साख को खराब कर सकता है। सप्ताह के मध्य में किसी खास मुद्दे पर स्वजनों को रिझाने की कशमकश हो सकती है। यात्रा संदर्भों में लापरवाही से बचें। गाय को हरा चारा खिलाएं।
कुंभ 22
जनवरी से 19 फरवरी भाग्यशाली अंक 8, भाग्यशाली रंग नेवी आसमानी । सेहत के सितारे बुलंद रहेंगे। संयमित दिनचर्या का बढ़िया असर दिखेगा। कार्यक्षेत्र में कोई विशेष उत्तरदायित्व संभालना पड़ सकता है, पदोन्नति के योग विद्यमान रहेंगे। पैतृक संपत्ति में पुनः अधिकार प्राप्त होगा। कुछ मामलों में धनाभाव हो सकता है। प्रेम-संबंधों में मतभेद की स्थिति उभर सकती है। उलझने से बचें। लंबी व लाभकारी यात्रा के योग रहेंगे। पक्षियों को दाना डालें।
मीन 20
फरवरी से 20 मार्च भाग्यशाली अंक 7, भाग्यशाली रंग पीच । इस सप्ताह कारोबार को बेहतर बनाने के कारगर उपायों पर अमल हो सकता है। निजी व सरकारी इकाइयों में मनोनुकूल सेवाओं के अवसर प्राप्त होंगे। भू-जायदाद के कानूनी मामलों में विजय के प्रबल योग विद्यमान रहेंगे। निवेश व विदेश संदर्भों में तनावपूर्ण स्थिति हो सकती है। प्रेम-संबंधों में मनमुटाव समाप्त करने में थोड़ा वक्त और लग सकता है। गाय को हरा चारा खिलाएं ।