वृषभ 21
अप्रैल से 20 मई भाग्यशाली अंक 18, भाग्यशाली रंग हरा। वाहन व भवन निर्माण की क्षमता विकसित होगी। कार्य क्षेत्रों में छोटी-छोटी दिक्कते आ सकती है। किसी को अप्रिय शब्द न कहें। पूंजी निवेश व विदेश संदर्भों में की रूकावटें कुछ समय पश्चात समाप्त होंगी। का कार्यक्रम बन सकता है। शरीर स्वस्थ तथा सुदृढ़ रहेगा। गाय को हरा चारा व भीगा हुआ बाजरा खिलाएं।
मिथुन 21
मई से 21 जून भाग्यशाली अंक 3, भाग्यशाली रंग सैफरून । आजीविका के स्थायी विकास हेतु निकटजनों के मध्य बैठक होगी। उग्र होने से बचें। यदि कोई रक्त व नेत्र विकार है तो उससे छुटकारा मिलेगा। व्यावसायिक योग्यता निखारने की ललक पूर्ण होगी। सप्ताह के द्वितीय भाग में किसी को अप्रिय शब्द न कहें, भूखण्ड व मकान खरीदने से पहले उसके कानूनी पहलुओं को जांच लें।
कर्क 22
जून से 22 जुलाई भाग्यशाली अंक 5, भाग्यशाली हरा। जीवनसाथी के सहयोग से परिवार में खुशियां रहेंगी।यात्रा व सरकारी संदर्भों में तनाव हो सकते हैं। जमीन-जायदाद के मामलों में तरक्की की ओर बढ़ेंगे। उत्पादन व विक्रय के क्षेत्रों में चुनौतियां बढ़ सकती हैं। साझेदारी व अन्य मामलों में मुखर होते विवादों का हल कुछ समय पश्चात होगा।
सिंह 23
जुलाई से 23 अगस्त भाग्यशाली अंक 9, भाग्यशाली रंग पीला । किसी सहयोगी कारोबारी का पुनः सहयोग प्राप्त होगा। शत्रु अदालती विवादों को पुनः उठा सकते हैं।सप्ताहांत में भाई व पितृ पक्ष से तनाव उभर सकते हैं। अनावश्यक क्रोध व विवाद हानिप्रद हो सकता हैं। बंदरों को भीगे हुए चने खिलाएं।
कन्या 24
अगस्त से 23 सितंबर भाग्यशाली अंक 17, भाग्यशाली रंग भूरा । इस सप्ताह रचनात्मक सोच को अंतिम रूप देने में मदद मिलेगी। शहरी क्षेत्र में मकान खरीदने में थोड़ा वक्त और लग सकता है। पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा। यदि कोई विवाद हैं तो उन्हें सुलझाने में सफल रहेंगे। सप्ताह के द्वितीय भाग में आय की अपेक्षा अधिक व्यय की आशंका है। भू-जायदाद में कानूनी विवाद गहरा सकते हैं, सावधानी रखें। धर्म स्थलों में पीली दाल दान दें।
तुला 24
सितंबर से 23 अक्टूबर भाग्यशाली अंक 6, भाग्यशाली रंग गुलाबी। आर्थिक उन्नति के रास्ते खुलेंगे। रोजगार के प्रयासों को अंशकालिक सफलता प्राप्त होगी। जीवन स्तर उच्च व बेहतर होगा। भैतिक सुख के साधनों को बढ़ाने में कामयाबी मिलेगी। किन्तु निवेश व पूंजी मामलों में सतर्कतापूर्ण चलना होगा। प्रेमी साथी एक-दूसरे की भावनाओं पर आघात करने से बचें, यह संबंधों के लिए प्रतिकूल हो सकता है। भू-जायदाद के मामलों में शत्रु पक्ष पुरानी फाइलें पुनः खोल सकता है। पक्षियों को दाना डालें।
वृश्चिक 24
अक्टूबर से 22 नवंबर भाग्यशाली अंक 22, भाग्यशाली रंग चमेली । भौतिक सुख के साधनों को जुटाने का सामर्थ्य रहेगा। पूंजी निवेश व विदेश संदर्भों में महत्वपूर्ण दस्तावेजों के हस्ताक्षर में कहीं चूक होने की आशंका है। ध्यान देना होगा। निकट रिश्तों में उतार-चढ़ाव की स्थिति उभर सकती है, अनावश्यक क्रोध से बचें। पक्षियों को दाना डालें।
धनु 23
नवंबर से 21 दिसंबर भाग्यशाली अंक 1, भाग्यशाली रंग ऑरेंज । वैदिक, चिकित्सीय व तकनीकी ज्ञान का स्तर उच्च होगा। माता-पिता का प्यार व परिजनों से सहयोग मिलेगा। रिश्तों में मधुरता व चाहत रहेगी। लंबी व औद्योगिक यात्राएं योजनापूर्ण ढंग से ही लाभप्रद रहेंगी। प्रणय व जायदाद का सुख मिलेगा।
मकर 22
दिसंबर से 21 जनवरी भाग्यशाली अंक 3, भाग्यशाली रंग आसमानी । शारीरिक क्षमताओं में अनूठी प्रगति होगी। स्कूल व जिला स्तर का खेल व शैक्षिक सम्मान मिलेगा। सप्ताहांत में भू-जायदाद के संदर्भ में कहीं चूक होने की आशंका रहेगी। जरूरी दस्तावेजों में हस्ताक्षर करते समय सावधानी रखें।
कुंभ 22
जनवरी से 19 फरवरी भाग्यशाली अंक 5, भाग्यशाली रंग केसरिया । पिछले दिनों से चल रहे आजीविका के प्रयासों को सफलता के संकेत मिलेंगे। प्रतियोगी व शैक्षिक क्षेत्रों में उन्नति होगी। स्वजनों के सहयोग से पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बढ़ेगी। सुनियोजित तरीके से की गई यात्राएं ही लाभकारी साबित होंगी। प्रेम प्रकरणों में कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति हो सकती है। जल्दीबाजी में कोई निर्णय न लें।
मीन 20
फरवरी से 20 मार्च भाग्यशाली अंक 7, भाग्यशाली रंग सफेद । कार्य व व्यवसाय के क्षेत्रों में नया मुकाम हासिल होगा। प्रतियोगी क्षेत्रों में दिया साक्षात्कार सफलता के संकेत देगा। किसी जरूरतमंद की मदद के योग्य रहेंगे। आर्थिक तरक्की के बंद रास्ते कुछ रूकावट के बाद खुलेंगे। जीवनसाथी से तालमेल व चाहत बढ़ेगी। न्यायिक कार्यों में भागदौड़ बढ़ सकती है। स्थानीय यात्रा व तैराकी में सावधानी अपेक्षित रहेगी। गाय को हरा चारा खिलाएं।