Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राशिफल : रहना होगा सावधान, 3 राशियों को सितारे कर सकते हैं परेशान

Advertiesment
हमें फॉलो करें 18 October 2021 Rashifal
ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। कन्‍या राशि में मंगल और बुध हैं। सूर्य का प्रवेश तुला राशि में हो चुका है। वहां वे नीच के हो चुके हैं। शुक्र और केतु वृश्चिक राशि में हैं। गुरु और शनि मकर राशि में हैं। शनि मार्गी हो चुके हैं। गुरु और बुध अभी भी वक्री हैं।

चंद्रमा मीन राशि के हो चुके हैं। ग्रहों की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं कही जाएगी क्‍योंकि सूर्य नीच के हो चुके हैं। शुक्र भी संक्रमित हैं केतु के साथ। इस समय सभी को थोड़ा सा बचकर रहना चाहिए।
मेष-मन अचानक परेशान रहने लगेगा। मानसिक परेशानी, सिरदर्द, नेत्र पीड़ा, खर्च को लेकर परेशानी हो सकती है। सोच थोड़ी नकारात्‍मक हो सकती है। प्रेम और संतान की स्थिति काफी अच्‍छी हो चुकी है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम दिख रहा है। 
 
वृषभ-आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम अभी भी मध्‍यम है। व्‍यवसाय बहुत अच्‍छा है। गणेश जी की अराधना करते रहें।
 
मिथुन-स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम में आपको भी ध्‍यान देना पड़ेगा। संतान पक्ष से कुछ खराब स्थिति न हो, इसका ध्‍यान रखिएगा। शासन-सत्‍ता पक्ष का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। पराक्रमी बने रहेंगे आप। सूर्यदेव को जल देते रहें।
 
कर्क-स्थिति अच्‍छी दिख रही है। भाग्‍य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति बेहतर दिख रही है। नौकरी-चाकरी, सरकारी तंत्र से जुड़ाव, व्‍यवसाय में सफलता मिलेगी। सूर्यदेव को जल देते रहें।
 
सिंह-सावधान रहें, स्थिति जोखिम भरी है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचाव तंत्र भी आपका मजबूत नहीं है, कमजोर पड़ गया है। प्रेम और संतान पर भी ध्‍यान दें। व्‍यवसायिक लाभ होता रहेगा। तांबे की कोई वस्‍तु पास रखें।
 
कन्‍या-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। शादी तय हो सकती है। अच्‍छी स्थिति दिखाई पड़ रही है। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। 
 
तुला-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। मन थोड़ा खिन्‍न रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर परेशान रहेंगे। कुछ होगा नहीं। प्रेम और व्‍यापार ठीक चलता रहेगा।
 
वृश्चिक-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लीजिएगा। नौकरी ठीक है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक है। सावधान रहें, सेहत परेशान कर सकती है....
 
धनु-स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा सा ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी भी संभव है। 
 
मकर-स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति सुधर चुकी है। संतान और व्‍यवसाय मध्‍यम है। रोजी-रोजगार के लिए यह समय अच्‍छा कहा जाएगा। पराक्रमी बने रहेंगे। पराक्रम रंग जरूर लाएगा। पीली वस्‍तु का दान करें।
 
कुंभ-आर्थिक मामले सुलझेंगे। धन की प्राप्ति होगी। कुटुम्‍बीजनों से सहयोग मिलेगा। अभी निवेश न करें। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार ठीक है। प्रेम थोड़ा मध्‍यम है। खुश रहें, सितारे चमकने वाले हैं....
 
मीन-सावधान रहें, नौकरी के सितारे मुश्किल में है,अधिकारी वर्ग नाराज चल रहा है....जिद न करें और थोड़ा झुक कर चलें... वाणी पर नियंत्रण रखें वर्ना अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.... 
ALSO READ: 18 अक्टूबर 2021, सोमवार का दिन, आज किस राशि पर किस्मत होगी मेहरबान, जानिए


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लाल किताब में गुड़ खाने का क्यों बोला जाता है?