Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मंगल का कन्या राशि में होगा प्रवेश, शनि की रहेगी दृष्‍टि लेकिन 3 राशियों की रहेगी मौज

Advertiesment
हमें फॉलो करें mangal ka kanya rashi me gochar fal 2025

WD Feature Desk

, शनिवार, 12 जुलाई 2025 (11:03 IST)
mangal ka kanya rashi me gochar fal 2025: 28 जुलाई, 2025 को मंगल ग्रह बुध की राशि कन्‍या में रात्रि करीब 8 बजकर 11 मिनट पर गोचर करने जा रहे हैं। इस दौरान मंगल पर शनि की और शनि पर मंगल की दृष्टि रहेगी। यह स्थिति भूकंप या प्राकृतिक आपदाओं को जन्म देती है। हालांकि इस दौरान 3 राशियों को सुख और समृद्धि का आशीर्वाद मिलेाग। 
 
1. मेष राशि: आपकी राशि पर 29 मार्च से ही शनि की साढ़ेसाती चल रही है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि इस दौरान बृहस्प‍ित की आपको भरपूर सहायता मिलेगी और अब मंगल की सहायता भी मिलना प्रारंभ हो जाएगी, क्योंकि मंगल आपकी राशि का स्वामी ग्रह है। वर्तमान में मंगल ग्रह आपके छठे भाव में गोचर करेगा। ऐसे में आपके रोग और शत्रुओं का नाश होगा। आप कोई लग्जरी आइटम खरीद सकते हैं। धन संबंध आपकी समस्या का निदान होगा। घर परिवार में सुख और प्यार बढ़ेगा। समाज में आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा। आप हनुमानजी की शरण में ही रहें।
 
2. कर्क राशि: आपकी राशि में इस दौरान सूर्य और बुध का बुधादित्य योग बनेगा। यह आपको अचानक से धन दिलाएगा या कहीं रुका हुआ धन मिल सकता है। इस दौरान मंगल आपके तीसरे भाव में रहेंगे। इस दौरान आपके अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं। यात्रा से लाभ मिलेगा। संतान की ओर से भी अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। आपको अपने क्रोध पर काबू रखना होगा।
 
3. वृश्चिक राशि: आपनी राशि के स्वामी भी मंगल है। मंगल आपके एकादश यानि लाभ भाव में प्रवेश करेंगे। इसके चलते आमदानी में वृद्धि होगी। कारोबारी हैं तो मुनाफा कमाने के अवसर मिलेंगे। जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। आपको अपने भाई-बहनों का सहयोग मिल सकता है। संतान पक्ष की ओर से भी आपको शुभ समाचार मिल सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

झूला कावड़ में मां को बैठाकर हरिद्वार से पैदल निकले मल्लू, बने आज के श्रवण कुमार