Monthly Horoscope February 2025 : फरवरी का महीना 12 राशि वालों के लिए कैसा रहेगा, पढ़ें मासिक राशिफल

WD Feature Desk
शनिवार, 1 फ़रवरी 2025 (15:58 IST)
February Rashifal 2025: फरवरी का महीना किन राशियों के लिए रहेगा अनुकूल। आइए यहां जानते हैं स्वास्थ्य, नौकरी, व्यवसाय-कारोबार, आमदनी, सुख-सुविधा, प्रेम जीवन, रोमांस, धनलाभ, धन निवेश आदि को लेकर फरवरी आपके लिए कितना अच्छा रहने वाला है। साथ ही देखें किन जातकों को पारिवारिक समस्याओं तथा सेहत आदि को लेकर परेशान रहना पड़ सकता हैं। यहां जानें फरवरी 2025 का मासिक राशिफल हिन्दी में वेबदुनिया पर...ALSO READ: Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी के दिन क्या नहीं करना चाहिए?
 
मेष मासिक राशिफल 2025 :
 
मेष राशि वाले जातकों के लिए फरवरी का महीना उतार-चढ़ाव भरा कहा जा सकता है। इस महीने 10, 18 और 27 फरवरी आपके लिए शुभ दिन कहे जा सकते हैं। वैसे इस माह आपके सभी काम तो बनेंगे, लेकिन अधिक मेहनत के बाद ही सफलता हासिल हो सकती है। इस अवधि में परिवार में किसी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण आप चिंतित रह सकते हैं। फरवरी में घर में मेहमानों के आने से खुशनुमा समय व्यतीत करेंगे। इस माह आप नया वाहन भी खरीद सकते हैं। इस माह आपका शुभ रंग लाल रहेगा तथा यदि आप एक मुखी रुद्राक्ष धारण करें तो हर क्षेत्र में सफलता के चांस बढ़ सकते हैं। व्यापार को लेकर यदि कोई नई योजना चल रही है तो उस पर अमल कर सकते हैं। प्रॉपर्टी तथा नौकरीपेशा जातकों हेतु यह माह अच्छा कहा जा सकता है। प्रेम संबंधों में सफलता तथा मधुरता भी इस माह बढ़ सकती है। छात्र वर्ग को कोई न कोई उपलब्धि मिलने के चांस भी बन रहे हैं। कुल मिलाकर फरवरी 2025 ठीक कहा जा सकता है। 
 
वृषभ मासिक राशिफल 2025 :
 
वृषभ राशि वाले जातकों के लिए फरवरी 2025 का समय ठीक कहा जा सकता है। इस माह कारोबार की गतिविधियों में सुधार होने के कारण धन की आवक बढ़ेगी। साथ ही यदि आप किसी ऑफिस में कार्यरत हैं तो कलीग्स और बॉस का सहयोग आपको मिलता रहेगा। मीडिया क्षेत्र से जुड़े जातकों को सफेद या सुनहरा रंग लाभदायक समय बनाने वाला साबित होगा। इस माह शेयर मार्केट में निवेश या फाइनेंस से जुड़े मामलों में सावधानी रखना होगी, ज्यादा धन पाने के लालच में गलत रास्ता न चुनें। इस महीने भवन निर्माण हेतु आपको ऋण लेना पड़ सकता है। इस अवधि में परिवारजनों तथा प्रेमियों के बीच गलतफहमियों के कारण तनाव बढ़ेगा, इसके लिए आप चंदन का टीका लगाना कुछ हद तक लाभकारी रहेगा। आपको 9, 14 तथा 23 फरवरी अच्छा दिन साबित होगा। छात्र वर्ग को पढ़ाई को लेकर उचित सावधानी बरतनी होगी। संतान तथा सेहत के लिहाज से माह ठीक रहेगा, अधिक परेशानियां नहीं होंगी। यदि आप हाई या लो ब्लडप्रेशर तथा डायबिटीज पेशंट है तो नियमित जांच तथा डॉक्टरी सलाह अवश्य लें। सभी प्रकार से यह समय न कम न ज्यादा सफलता वाला रह सकता है। 
 
मिथुन मासिक राशिफल 2025 :
 
मिथुन राशि वाले जातकों को इस माह अधिक मेहनत और काफी प्रयासों के बाद व्यापार में सफलता प्राप्त होगी। इस माह दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से कारोबार में तरक्की के अच्छे मार्ग खुलेंगे। साथ ही यदि आप नौकरीपेशा हैं तो कार्यक्षेत्र में कामकाज से जुड़ी योजनाएं सफलता दिलाएंगी तथा पदोन्नति के अवसर मिलेंगे। यदि फरवरी माह में आप कोई नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं तो 7 फरवरी, 19 या 26 फरवरी की तारीख आपके लिए बेहद अनुकूल साबित होगी। विद्यार्थी यदि गहरा हरा रंग धारण करें तो परीक्षा या प्रतियोगिता या करियर में सफलता मिलने की संभावना है। कारोबारियों को सलाह दी जाती हैं कि इस माह धन के लेन-देन के मामले में सतर्क रहें। इस माह घर-परिवार तथा पति-पत्नी के बीच का माहौल सुख-शांतिभरा रहेगा। धार्मिक यात्रा का कार्यक्रम भी इस माह बन सकता है। माता-पिता की सेहत का ध्यान रखें। मार्केटिंग या ऑनलाइन कार्यरत लोगों को कड़ी मेहनत करनी होगी। कुल मिलाकर फरवरी 2025 अच्छा रहने की संभावना है। 
 
कर्क मासिक राशिफल 2025 :
 
कर्क राशि वाले युवा प्रेमियों को इस माह 5, 16, 22 तारीख को डेटिंग के मौके मिल सकते हैं। साथ ही कारोबार-व्यवसाय तथा नौकरीपेशा को फरवरी में लाभदायक स्थितियां बन रही हैं। जॉब करने वालों को इस महीने कार्यस्थल की बाधाएं दूर होकर सफलता के नए द्वार खुलेंगे। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग और सलाह आपके लिए लाभदायी सिद्ध होगा। विद्याथियों को इस महीने पढ़ाई पर अधिक फोकस करना पड़ेगा। माता की सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न करें। फरवरी में दांपत्य जीवन सुखद और घर में शांतिपूर्ण माहौल बना रहने से आनंदपूर्वक समय व्यतीत करेंगे। पैतृक संपत्ति भी इस माह मिल सकती है। जल्द ही अविवाहितों का विवाह भी हो जाएगा। शेयर मार्केट, म्युच्युअल फंड आदि में निवेश करना चाहते हैं तो परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से राय अवश्‍य ही लें। यदि फरवरी में प्रति सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाएंगे तो जीवन में नए रास्ते खुलेंगे तथा सफेद या सिल्वर रंग इस समय सफलता दिलाने में मददगार साबित होगा।ALSO READ: Mahakumbha: बसंत पंचमी 3 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ में होगा इस मुहूर्त में गंगा स्नान
 
सिंह मासिक राशिफल 2025 :
 
सिंह राशि के जातकों के लिए फरवरी महीने में प्रतिदिन सुबह भगवान सूर्यदेव का पूजन करना तथा जल अर्घ्य देना जीवन में खुशियां लाने में सहायक होगा। इस माह अपनी कारोबार की सफलता का ढिंढ़ोरा न पीटे, गुप्त शत्रु परेशान कर सकते है। कोई महत्वपूर्ण व्यावसायिक बातों को हर किसी के सामने उजागर न करें। नौकरीपेशा लोगों को इस माह मनचाहा पद या पदोन्नति मिलने की संभावना है, फिर भी आपको सचेत किया जाता है कि कार्यक्षेत्र में अपनी कार्य प्रणाली को गुप्त रखें। इस महीने पति-पत्नी तथा परिवारजन के साथ संबंध मधुर रहेंगे, लेकिन संतान के गतिविधियों पर नजर रखना होगी। फरवरी के दिन 8, 15 या 25 तारीख आपके लिए शुभ साबित हो सकती है। यदि आप कर्मचारी हैं तो सुनहरा पीला रंग धारण करेंगे तो कार्य में आ रही चुनौतियों में कमी आ सकती है। इस माह योग और व्यायाम को अपनी दिनचर्या का नियमित हिस्सा बनाना उचित होगा। साथ ही घर के बड़े बुजुर्गों के सेहत पर ध्यान देगा पड़ेगा। कुल मिलाकर फरवरी 2025 अच्छा कहा जा सकता है।
 
कन्या मासिक राशिफल 2025 :
 
कन्या राशि के जातकों के लिए फरवरी 2025 प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय में अच्छी सफलता दिलाएगा। 4, 11, 20 फरवरी के दिन शुभ साबित होंगे। नौकरीपेशा वर्ग को कार्यस्थल पर कलीग्स के साथ मित्रवत व्यवहार करने की सलाह दी जाती है। इससे आपको सफल होने में मदद मिलेगी और बॉस की नजरों में भी आप छाए रहेंगे। इस महीने हरे रंग के वस्त्र धारण करने तथा खासकर बुधवार के दिन श्री गणेश की आराधना-पूजा करने से हर क्षेत्र में सफल होने की संभावना बढ़ेगी। इस महीने व्यापार में कोई नया काम शुरू हो सकता है, जिससे आगे अच्छा धनलाभ होने की संभावना है। इस माह घर के बड़े लोगों का आशीर्वाद तथा विशेष कृपा आप पर बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ने से लव पार्टनर के साथ विवाह बंधन में भी बंध सकते हैं। छात्र वर्ग को इस समयावधि में नई पहचान मिलने वाली है। साथ ही पढ़ाई और करियर बनाने पर अपना पूर्ण फोकस बनाकर रखें। इस माह मौसमी रोगों तथा थकान या दर्द जैसी समस्या से बचकर रहना होगा। दोस्तों के साथ मनोरंजक समय व्यतीत करेंगे। 
 
तुला मासिक राशिफल 2025 :
 
तुला राशि के जातकों के लिए फरवरी महीने में व्यापार में चल रही परेशानियों से जल्द ही राहत मिलेगी। नौकरीपेशा को धैर्य रखकर कड़ी मेहनत करने से सफलता हासिल होगी तथा बड़ा पद मिलने या मासिक वेतन बढ़ने की संभावना बढ़ जाएगी। शुक्रवार के दिन किसी भी मंदिर में गाय का घी दान करने से तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। इस महीने परिवारजनों को स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी परेशानियां बनी रहेंगी। फिर भी घर में खुशनुमा माहौल रहेगा। फरवरी माह प्रेम के लिहाज से अधिक सफलता वाला माना जाता है, अत: इस महीने पत्नी या जीवनसाथी को भेंट अवश्य दें, इससे प्यार बढ़ेगा और यदि प्रेम संबंध हैं तो उसे विवाह में बदलने की कामना पूर्ण होगी। 6, 13 या 28 फरवरी का दिन अच्छा साबित होगा। शेयर मार्केट या किसी भी अन्य क्षेत्र में निवेश से पहले वरिष्ठों से मार्गदर्शन लेना उचित रहेगा। मौसमी बीमारी या आंखों संबंधी परेशानी से बचने के लिए सही समय पर डॉक्टर की सलाह लेना अच्छा साबित होगा। छात्रों को पढ़ाई पर फोकस करना होगा। 

वृश्चिक मासिक राशिफल 2025 :
 
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए फरवरी 2025 का महीना खुशियां लेकर आ रहा है। इस माह में व्यापार में नई ऊंचाइयों को छूएंगे तथा धनलाभ भी होगा। यदि आप प्रॉपर्टी संबंधित व्यवसाय से जुड़े हैं तो आय के नवीन स्रोत भी बढ़ेंगे। इस समय प्रेम का महीना फरवरी चल रहा है तो इस समय जीवनसाथी को कुछ भेंट अवश्य ही दें, इससे आपसी प्यार बढ़ेगा। 9, 18, 24 फरवरी आपके लिए शुभ रहेंगे। इस समय लाल रंग के वस्त्र धारण तथा हनुमान चालीसा का पाठ करने से लाभ होगा। यदि नौकरीपेशा इस अवधि में अच्छी मेहनत करेंगे तो भविष्य में अच्छे तथा सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। जिससे पदोन्नति और वेतनमान बढ़ने की संभावना है। इन दिनों माता के स्वास्थ्य में लापरवाही न बरतें और डॉक्टरी सलाह लें। यदि जरूरत हो तो आंखों की जांच भी कराएं। इस माह खान-पान और अच्छी जीवनशैली रखेंगे तो निश्चित तौर पर आप खुशियोंभरा जीवन व्यतीत करेंगे। साथ ही पारिवारिक सामंजस्य बनाए रखने से स्थिति सुखद बनी रहेगी। यदि प्रेम संबंध में हैं सोच-समझकर ही नजदीकियां बढ़ाएं। छात्र वर्ग तथा निवेश करने वाले इस माह सावधान रहें। कुल मिलाकर फरवरी का माह अच्छा रहने वाला है। 
 
धनु मासिक राशिफल 2025 :
 
धनु राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना अधिक मेहनत की मांग करेगा। इस माह व्यापारिक कार्य विस्तार संबंधी योजनाओं में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यदि पूरी लगन और मेहनत से डटे रहेंगे तो सफलता और समाधान दोनों ही मिल जाएंगे। इस माह शुभ दिन 3, 12 और 21 फरवरी रहेंगे। साथ ही पीले वस्त्र धारण करना शुभ परिणाम देंगे। यदि हर गुरुवार नहाने के पानी में हल्दी मिलाकर स्नान करेंगे तो सोने पर सुहागा कहा जा सकता है। नौकरीपेशा लोग कलीग्स की मदद से अपना लक्ष्य हासिल करने में सफल रहेंगे तथा ऑफिस में आपको पूरा सहयोग मिलेगा। निवेश संबंधी कार्यों में इस माह सावधान रहना होगा। पति-पत्नी और संतान तथा परिवारजनों संग संबंध मधुर बने रहेंगे। यदि प्रेम संबंधों में हैं तो सफलता प्राप्त होगी तथा बात विवाह तक पहुंच जाएगी। इस समयावधि में मौसम संबंधी परेशानियां घर वालों के स्वास्थ्य पर असर डाल सकती हैं, अत: सावधान रहे और उचित समय पर डॉक्टरी परामर्श लेना न भूलें। विद्यार्थियों को इस समय करियर और पढ़ाई पर अधिक ध्यान देना होगा, वर्ना परीक्षा परिणामों में मुंह की खानी पड़ेगी। निवेश तथा शेयर बाजार के मामले में दूरी बनाकर चलें। कुल मिलाकर माह ठीक कहा जा सकता है। 
 
मकर मासिक राशिफल 2025 :
 
फरवरी महीने की शुरुआत से ही मकर राशि के जातकों के लिए कारोबार हेतु महत्वपूर्ण कार्य योजना बनाना होगी, जिससे की अच्छा लाभ प्राप्त हो सकें। नौकरीपेशा इस माह नकारात्मक विचारों से बचें तथा सकारात्मक सोच से हर कार्य में सफलता प्राप्त करें। कार्यस्थल पर इस समय कुछ नई गतिविधियों पर भी ध्यान केंद्रित करना होगा, क्योंकि नया काम शुरू करने हेतु यह समय अनुकूल साबित होगा। बेरोजगार लोगों को नौकरी की तलाश पूर्ण होगी और आमदनी के रास्ते खुलेंगे। वैवाहिक रिश्ते, जीवनसाथी और परिवार के साथ तालमेल बनाकर चलेंगे तो घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। इस महीने शुभ दिन 10, 15 और 27 फरवरी अच्छे साबित होंगे। साथ ही काला रंग इस माह लाभ दिलाने वाला साबित होगा तथा नित्य पीपल वृक्ष की पूजा करने से हर क्षेत्र में कार्य बनेंगे। छात्रों को इस समय अपने प्रोजेक्ट पर ध्यान देना होगा ताकि सफलता मिल सके। उत्साह के साथ अपने काम पर ध्यान केंद्रित रखेंगे तो कोई महत्वपूर्ण पद या जवाबदारी मिल सकती है। शेयर मार्केट, धन निवेश तथा प्रॉपर्टी में पैसा डालना इस समय डुबाने वाला साबित होगा। अत: आपको सावधान रहना होगा। बाकी हिसाब से फरवरी 2025 ठीक ही कहा जा सकता है। 
 
कुंभ मासिक राशिफल 2025 :
 
कुंभ राशि के नौकरीपेशा लोगों को इस माह 5, 14, 19 फरवरी का समय शुभ कहा जा सकता है। यदि आप कारोबार से जुड़े हैं तो यह समय अच्छी-खासी मेहनत की मांग करने वाला रहेगा। आत्मविश्वास की कमी के कारण फरवरी में व्यापार में अधिक अनुकूल परिणाम पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अत: आप मानसिक स्थिरता के लिए मेडिटेशन का सहारा ले सकते हैं। इस समय गहरा नीला रंग पहनने तथा प्रतिदिन शनिदेव के दर्शन करने से तरक्की के रास्ते प्राप्त हो सकते हैं। पारिवारिक रिश्ते में गलतफहमियों के कारण खटास आ सकती है, लेकिन प्रेम संबंधों के लिए यह वक्त अच्छा कहा जा सकता है। संतान की चाहत यदि है तो शुभ समाचार मिल सकता है। इस समय परिवार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी लेने पड़ सकते हैं, अत: कोई की निर्णय लेते समय पहले सभी तरह विचार-विमर्श के पश्चात ही कुछ बोलें। करियर, परीक्षा से जुड़े विद्यार्थियों को पढ़ाई पर फोकस करना होगा। 
 
मीन मासिक राशिफल 2025 :
 
मीन राशिवाले जातकों के लिए यह समय कार्यक्षेत्र में प्रगति, सफलता तथा पदोन्नति दिलाने वाला साबित होगा। यदि व्यापारी हैं तो अपनी कार्ययोजना पर विचार करके अमल करना होगा, तभी किसी लक्ष्य या उपलब्धि की प्राप्ति मिल सकेगी। फरवरी 2025 में परिवार में कोई शुभ कार्य संपन्न हो सकता है। यदि लव रिलेशनशिप में हैं तो सफलता के रास्ते मिलने से विवाह बंधन में बंधने के योग भी बन रहे हैं। सरकारी या कोर्ट से जुड़े कोई मसले में सफलता की उम्मीद की जा सकती है। फरवरी माह में 8, 17 और 25 तारीख शुभ साबित होगी तथा पीले वस्त्र धारण करने से रुके कार्य बनने लगेंगे। यदि इस महीने आप हर गुरुवार विष्णुहस्त्रनाम का पाठ करेंगे तो हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी तथा जीवन सुख-शांति वाला बीतेगा। इस महीने शेयर बाजार तथा संपत्ति के बारे में कोई भी निर्णय लेने से पहले घरवालों से बातचीत करना उचित रहेगा। शिक्षा, करियर तथा पढ़ाई कर रहे छात्रों को मेहनत अधिक करना होगी, तभी अनुकूल परिणामों की उम्मीद की जा सक‍ती है। इस माह परिवारसंग यात्रा का लाभ भी मिल सकता है।

ALSO READ: क्‍यों महाकुंभ में कुछ घाटों पर आम लोगों की भीड़ और कहीं आराम से वीडियो बनाते नजर आ रहे खास लोग?

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ज़रूर पढ़ें

नर्मदा जयंती कब है, जानिए माता की पूजा का शुभ मुहूर्त और नदी का महत्व

2 या 3 फरवरी कब मनाई जाएगी बसंत पंचमी, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और भोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण कुंडली से जानें उनकी सरकार का भविष्य, चलेगी या जाएगी

माघ गुप्त नवरात्रि पर जानें महत्व, विधि और 10 खास बातें

वसंत पंचमी पर क्या बनाते हैं?

सभी देखें

नवीनतम

Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी के दिन क्या नहीं करना चाहिए?

भगवान गणेश को समर्पित शुभ तिथि है विनायक चतुर्थी, पढ़ें महत्व, पूजा विधि और कथा

Aaj Ka Rashifal: 01 फरवरी माह का पहला दिन, जानें क्या कहते हैं 12 राशियों के सितारे

01 फरवरी 2025 : आपका जन्मदिन

01 फरवरी 2025, शनिवार के शुभ मुहूर्त

अगला लेख