6 से 16 दिसंबर के बीच है बर्थ डे तो जानिए क्या है खास

अनिरुद्ध जोशी
दुनिया में ज्यो‍तिष की कई तरह की धारणाएं प्रचलित हैं। तार्किक रूप से आप इनके सही या गलत होने को सिद्ध नहीं कर सकते हैं फिर भी लोगों की इनमें रुचि है। भारत में 12 और पश्‍चिम में 14 राशियों के अस्तित्व को मान्यता है जबकि राशिपथ पर और भी राशियां होती हैं। राशियों को लेकर कुछ रोचक जानकारी की सीरीज में इस बार प्रस्तुत है इक्कीसवीं राशि ओफियुकस।
 
 
यदि आपका जन्म 6 से 16 दिसंबर के बीच हुआ है तो आपकी राशि है ओफियुकस। ओफियुकस को हिंदी में सर्पधार तारामंडल कहते हैं। यह तारामंडल वृश्चिक और धनु तारामंडल के बीच स्थित है। यह पृथ्वी के उत्तरी भाग से नजर आने वाला एक बड़ा तारामंडल है। सर्पधार तारामंडल में दस मुख्य तारे हैं।
 
 
यदि आपने इस राशि में जन्म लिया है तो आप ईमानदार, बुद्धिमान, सेक्सी, चुम्बकीय और रहस्यमयी व्यक्तित्व के धनी हैं। आप सबसे अलग हैं। आपकी पवित्रता और सच्चाई ही आपकी दौलत है। हमेशा इसके साथ रहे। शरीर और मन को साफ-सुधरा रखने से सुख, शांति, समृद्धि और प्रसिद्धि का विकास होगा। 
 
 
आपके जीवन में मध्यमार्ग जैसा कुछ भी नहीं है, या तो आप बहुत ऊंचाइयों को छुन की क्षमता वाले हैं या एकदम नीचे गिरने वाले हैं। आपका जीवन घटनानों से भरा हुआ है। कभी भी कुछ भी हो सकता है और यही वजह है जिसने आपके दिमाग को तेज बना दिया है। आपके भीतर क्या है यह कोई नहीं जान सकता।
 
 
आप विवाद नहीं चाहते हैं फिर भी आप विवादों में ही रहते हैं। जरूरी है कि आप ऐसे लोगों से बचकर ही रहें जिनके साथ रहने से आपकी महानता पर कलंक लगता हो। तुरंत ही उन दोस्तों को छोड़ दें जिन्होंने आपको दुख पहुंचाया है। फिर उन्हें कभी पलटकर भी न देंखे वर्ना आपकी जिंदगी में वहीं वहीं घटनाक्रम चलते रहेंगे जिन्हें आप नहीं चाहते हैं।
 

Angarak Yog: मंगल राहु की युति से बना अंगारक योग, कोई हो जाएगा कंगाल और कोई मालामाल

Akshaya tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर घटी थी ये 10 पौराणिक घटनाएं

नरेंद्र मोदी के सितारे 2028 तक बुलंद, भाजपा की सीटें हो सकती हैं 320 के पार

Parashurama jayanti 2024: भगवान परशुराम जयंती कब है, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

Nautapa 2024 date: कब से लगने वाला है नौतपा, बारिश अच्‍छी होगी या नहीं?

Shukra aditya yoga 2024: शुक्रादित्य राजयोग से 4 राशियों को होगा बेहद फायदा

गंगा सप्तमी का व्रत कब रखा जाएगा, जानें पूजा के शुभ मुहूर्त

Angarak Yog: मंगल राहु की युति से बना अंगारक योग, कोई हो जाएगा कंगाल और कोई मालामाल

मई में कब रखा जाएगा पहला प्रदोष व्रत, जानिए पूजा के मुहूर्त और महत्व

Aaj Ka Rashifal: किसके लिए लाभदायी रहेगा 02 मई 2024 का दिन, पढ़ें 12 राशियां