मकर-आर्थिक पक्ष
मकर राशि वाले अपने ही उद्यम से अपने भाग्य का निर्माण करते हैं तथा अपने द्वारा उपार्जित सम्पत्ति को नष्ट नहीं करते। इच्छा शक्ति प्रबल होती है अतः ये अपने ध्येय में सफल होते हैं। यद्यपि ये लोग अधिक धनी नहीं होते, फिर भी समाज में इनका स्थान प्रतिष्ठापूर्ण होता है क्योंकि परोपकार में धन खर्च करने में इन्हें संकोच नहीं होता।इस राशि वाले व्यक्तियों के पास चाहे पैसा रहे या नहीं रहे, किन्तु इनका खर्च का काम कभी नहीं रुकता है। दूसरों को मदद देने में हमेशा अग्रसर रहते हैं। कई बार आर्थिक लापरवाही के कारण जीवन में ऋण एवं आर्थिक संघर्ष की स्थिति का सामना करते हैं।।