ग्रेटर नोएडा। मर्सिडीज बेंज ने गुरुवार को 15वें Auto Expo 2020 में अपनी शानदार कार Marco Polo लांच कर दी। भारत में इस लक्जरी कार के 2 वर्जन लांच किए गए हैं। दोनों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। जानिए इस शानदार कार की खास बातें....
- यह देश की पहली कमर्शली लॉन्च की गई लग्जरी कैम्पर व्हिकल है।
- एमपीवी दो वेरियंट में बाजार में उतारी गई। V-Class Marco Polo Horizon की कीमत 1.38 करोड़ रुपए, जबकि V-Class Marco Polo की कीमत 1.46 करोड़ रुपए है।
- मर्सेडीज-बेंज की इस नई एमपीवी में 1950 cc का डीजल इंजन है। यह इंजन 163 hp का पावर और 380 Nm टॉर्क जेनरेट करता है
- मर्सिडीज की इस शानदार मल्टी परपज कार में फ्रिज, किचन, बेड समेत कई बेहतरीन खूबियां हैं।
- एमपीवी में सिंक, फोल्डिंग टेबल, फ्रेश वॉटर और वेस्ट वॉटर टैंक, कप बोर्ड में कई स्टोरेज ऑप्शन, ड्रावर और रूफ स्टोरेज बॉक्स जैसी खूबियां भी है।