अक्टूबर में बिके 1460655 वाहन

Webdunia
गुरुवार, 11 नवंबर 2010 (19:19 IST)
घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री ने अक्टूबर में लगातार चौथे महीने तेजी का रिकॉर्ड बनाया और इस दौरान देश में कुल 1460655 वाहनों की बिक्री दर्ज की गई।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) ने कहा कि अक्टूबर में कार, मोटरसाइकिल और दोपहिया वाहन खंड में रिकॉर्ड बिक्री रही। नए मॉडलों की लांचिंग और त्योहारी माँग की वजह से रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई।

इससे पिछले माह सितंबर में घरेलू बाजार में कुल 1329086 वाहन बिके थे। वहीं पिछले साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में वाहनों की कुल बिक्री 1000953 इकाइयों की रही। इस तरह से बीते साल अक्टूबर के मुकाबले इस साल अक्टूबर में बिक्री 46 प्रतिशत अधिक रही।

सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने कहा, अक्टूबर माह में त्योहारी खरीद बढ़ने एवं बैंकों की वाहन ऋण की ब्याज दरें अनुकूल रहने के कारण भी घरेलू बाजार की बिक्री में इजाफा हुआ।

उन्होंने कहा कि विभिन्न कंपनियों द्वारा वाहनों के नए मॉडल पेश करने के कारण भी इसका बिक्री में सकारात्मक प्रभाव पड़ा।

सियाम के आँकड़ों के मुताबिक अक्टूबर माह के दौरान घरेलू बाजार में कारों की कुल बिक्री 37.99 प्रतिशत बढ़कर 182992 कारों की रही। जबकि इससे पिछले साल के इसी माह में 132615 कारें बिकी थीं।

इसी प्रकार आलोच्य माह के दौरान घरेलू बाजार में 876810 मोटरसाइकिलें बिकीं, जो पिछले साल के इसी माह से 43.31 फीसदी अधिक है। पिछले साल के इसी माह में कुल 611828 मोटरसाइकिलें बिकी थीं। सितंबर माह में यह आँकड़ा 778352 था। जबकि अक्टूबर में कुल दुपहिया वाहनों की बिक्री 50.38 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1127827 इकाइयों की रही। पिछले साल के इसी माह में 749965 दुपहिया वाहन बिके थे। सितंबर माह के दौरान घरेलू बाजार में कुल 1005162 दुपहिया वाहन बिके थे।

इस दौरान व्यावसायिक वाहन बिक्री भी 18.17 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 50835 इकाइयों पर पहुँच गई, जो पिछले साल के समान माह में 43018 इकाइयों की थी।

अक्टूबर में मारुति सुजुकी की घरेलू बाजार में बिक्री 44.80 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 91754 कारों पर पहुँच गई। जबकि इस दौरान हुंडई मोटर्स इंडिया की बिक्री भी 22.44 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 34651 कारों की रही।

इसी प्रकार समीक्षाधीन माह में टाटा मोटर्स की बिक्री भी 20.12 फीसदी की तेजी के साथ 21089 कारों की रही।

इस दौरान मोटरसाइकिल बाजार की प्रमुख कंपनी हीरो होंडा की बिक्री 39.64 फीसदी बढ़कर 464271 इकाइयों पर पहुँच गयी। जबकि इसकी प्रतिस्पर्धी कंपनी बजाज की बिक्री 33.96 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 239936 इकाइयों की रही।

इस दौरान टीवीएस मोटर की बिक्री भी 49. 93 फीसदी की तेजी के साथ 67798 इकाइयों की रही। अक्टूबर माह में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री भी करीब तीन गुना होकर 60387 वाहनों पर पहुँच गयी।

सियाम के अनुसार अक्टूबर में स्कूटर बिक्री करीब दो गुना हो गयी। इस माह में कुल 188633 स्कूटरों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल के इसी माह में 92346 स्कूटर बिके थे। स्कूटर बाजार की प्रमुख कंपनी एमएसएसआई की बिक्री करीब दोगुना होकर 79672 पर पहुँच गयी।

समीक्षाधीन माह अक्टूबर में टीवीएस मोटर्स की कुल स्कूटर बिक्री 59.74 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 43589 स्कूटरों की रही। जबकि हीरों होंडा ने कुल 27085 स्कूटर बेचे जो इससे पिछले साल के इसी माह के मुकाबले दोगुना से ज्यादा है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

सभी देखें

नवीनतम

Helmets Rules Change : हेलमेट को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फरमान, BIS का बड़ा कदम

Hyundai Venue और Kia Stonic की अटकी सांसें, Mahindra XUV 3XO SUV हुई लॉन्च

हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किए दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, जून में बढ़ी बिक्री

Kia की कारों की बिक्री में आया उछाल या गिरावट, पहली छ:माही के आंकड़े