Hanuman Chalisa

अक्टूबर में रफ्तार नहीं पकड़ सकी नैनो

Webdunia
रविवार, 7 नवंबर 2010 (15:33 IST)
अक्टूबर माह में ज्यादातर कार कंपनियों की बिक्री में जोरदार उछाल आया है। त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले आमतौर पर ऐसा ही रुख देखने को मिलता है। लेकिन टाटा मोटर्स की बहुचर्चित छोटी कार नैनो की बिक्री अक्टूबर में रफ्तार नहीं पकड़ पाई।

अक्टूबर में देश में कार कंपनियों की बिक्री 22.32 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 24,478 वाहन रही है, वहीं इस दौरान नैनो की बिक्री में मात्र दो प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और कंपनी माह के दौरान 3,065 नैनो की बेच पाई।

दिलचस्प तथ्य यह है कि सितंबर में नैनो की बिक्री पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 61 प्रतिशत बढ़कर 5,520 इकाई रही।

टाटा मोटर्स के डीलरों के अनुसार, पहले से बुक नैनो की डिलीवरी अब लगभग पूरी होने को है और इसके साथ ही इसकी माँग में धीरे-धीरे कमी दिख रही है।

एक डीलर ने कहा कि एक लाख बुकिंग की वजह से पहले माँग काफी दिखाई दे रही थी। ऐसे में हम हर महीने ज्यादा से ज्यादा नैनो की डिलीवरी की कोशिश कर रहे थे। अब यह काम लगभग पूरा हो गया है। उद्योग विश्लेषकों का कहना है कि नैनो की वृद्धि अन्य माडलों की तुलना में सामान्य से कम है। संभवत: इसकी वजह उत्पादन संबंधी बाधाएँ हैं।

आईएचएस आटोमोटिव के प्रबंध निदेशक (भारत) दीपेश राठौर ने कहा कि नैनो के साणंद संयंत्र में पूरा उत्पादन नहीं हो रहा है। आपूर्ति संबंधी कुछ मुद्दे हैं, जिनकी वजह से टाटा मोटर्स को उत्पादन हानि हो रही है।

टाटा मोटर्स ने इससे पहले कहा था कि नैनो के पहले एक लाख ग्राहकों को कंपनी द्वारा घोषित मूल्य 1.23 लाख से 1.73 लाख रुपए में इसकी डिलीवरी की जाएगी। इन कारों की डिलीवरी 2010 में पूरी हो जाएगी। साणंद संयंत्र में उत्पादन बढ़ाने के बाद कंपनी ने कई स्थानों मसलन केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल में बुकिंग शुरू कर दी है। हालाँकि, उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी दो बार नैनो के दाम बढ़ा चुकी है।

जुलाई में टाटा मोटर्स ने नैनो के दाम में तीन से चार प्रतिशत की वृद्धि की थी, जिससे दिल्ली में (एक्स शोरूम) इसका दाम 3,700 रुपए से 6,894 रुपए तक बढ़ गया था। इसी माह कंपनी ने नैनो की कीमतों में 9,000 रुपए की और वृद्धि की है।

अक्टूबर में देश की प्रमुख कार कंपनियों मारुति सुजुकी इंडिया तथा ह्युंडई मोटर इंडिया ने सबसे अधिक मासिक बिक्री का रिकार्ड बनाया है। वहीं दूसरी ओर इसके उलट नैनो की बिक्री का आँकड़ा अच्छा नहीं रहा है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

सभी देखें

नवीनतम

XUV 5XO VS Tata Sierra : किसकी होगी मिड-साइज SUV सेगमेंट में बादशाहत?

Sierra की इलेक्ट्रिक अवतार में धमाकेदार वापसी, Tata Motors ने किया बड़ा ऐलान

EICMA में दिखी Aprilia RS 457 GP Replica, MotoGP से प्रेरित ये लिमिटेड एडिशन बाइक भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च

गड्ढोंभरी सड़क के लिए आया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 999 रुपए...