भारतीय बाजार में इस ब्रांड को उतारे जाने की चर्चा काफी दिनों से थी। इसी क्रम में पोलारिस इंडस्ट्रीज ने इस मोटरसाइकल को भारत में लांच किया है। अमेरिकन ब्रांड इंडियन मोटरसाइकल ने भारतीय बाजार में अपनी तीन नई बाइक्स चीफ क्लासिक, चीफ क्लासिक विंटेज तथा चीफ्टेन की लॉन्चिंग की है।
कंपनी अपनी इन तीनों सुपर क्रूजर बाइक्स की कीमतें भी जारी कर दी हैं। भारतीय ग्राहकों को ये जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी। इंडियन मोटरसाइकिलों को भारत में फिलहाल सीबीयू रूट के तहत लाया गया है जिससें इनकी कीमत 26.5 लाख से 33 लाख रुपए के बीच है।
इंडियन चीफ क्लासिक की कीमत 26.5 लाख रुपए रखी गई है, जबकि चीफ विंटेज की कीमत 29.5 लाख रूपए है, वहीं इस रेंज की सबसे महंगी बाइक चीफटेन की कीमत 33 लाख रुपए रखी गई है।
इन सभी इंडियन मोटरसाइकलों में 1811 सीसी का एयरकूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड थंडर स्ट्रॉक पेट्रोल इंजन लगा हुआ है जो 139 mm का टॉर्क देता है। इसके फीचर्स बड़े शानदार हैं। इन बाइक्स में लेदर सीट, की-लैस स्टार्ट, इलेक्ट्रॉनिक विंड स्क्रीन, ब्लूटुथ के फोन को कनेक्ट करने तथा म्यूजिक सुनने जैसी सुविधा दी गई है।
शानदार और भारी बॉडी डिजाइन वाली इन मोटरसाइकिल को बड़ी दूरियां तय करने के हिसाब से ही बनाया गया है। बाइक्स की कीमते प्रीमीयम सेगमेंट में रखी गई है। ये बाइक्स हार्ले डेविडसन तथा ट्रायम्फ जैसे लग्जरी ब्रांड्स को अच्छी चुनौती दे सकती हैं।