ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग का हब बनता भारत

Webdunia
- अशोक सिंह
भारत का ऐसे गिने-चुने देशों की सूची में शुमार हो गया है जहाँ पर विभिन्न प्रकार के प्रोडक्टस जिसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से लेकर ऑटोमोबाइल शामिल हैं, का मैन्यूफैक्चरिंग हब स्थापित किया जा रहा है। विश्व की नामी कंपनियाँ सस्ते मानव श्रम और उपलब्ध अन्य कच्चे माल को देखते हुए फैक्ट्रियाँ स्थापित करने हेतु मोटा निवेश करने से नहीं हिचक रही हैं। इसके अलावा देश की विशाल आबादी एवं तैयार बाजार भी इस प्रकार के निवेश को बड़े पैमाने पर आकर्षित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। बेरोजगारी के वर्तमान दौर में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर ट्रेंड और अनट्रेंड युवाओं के लिए उपलब्ध हो सकेंगे।

इसी क्रम में आज बात करते हैं ऑटोमोबाइल सेक्टर की। भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का स्थान दुनिया में नौवाँ है। शायद अधिकांश लोगों को यह जानकारी नहीं होगी कि भारत में दुनिया में सर्वाधिक दोपहिया वाहनों का उत्पादन किया जाता है। इसी प्रकार ट्रैक्टर और तिपहिया उत्पादन में भी शीर्ष के देशों में भारत का नाम है। कमर्शियल व्हीकल के उत्पादन में विश्व में पाँचवें पायदान पर और पैसेंजर कारों के मामले में तमाम विश्वविख्यात कार निर्माताओं के आने से स्थिति में आमूलचूल बदलाव देखा जा सकता है। इसी कारणवश जापान, कोरिया और थाईलैंड के बाद ऑटोमोबाइल निर्यातक के तौर पर भारत का नाम अत्यंत तेजी से विश्व पटल पर नाम उभरकर आया है।

भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग जहाँ वर्ष 2002-03 में लगभग 15 हजार करोड़ डॉलर के बराबर था वहीं यह 2006-07 में लगभग 35 हजार करोड़ डॉलर के आंकड़े को छू गया था। ऑटोमोबाइल उद्योग के रोजगारों में सिर्फ इंजीनियरिंग और टेक्नीकली ट्रेंड लोगों की ही आवश्यकता नहीं पड़ती है बल्कि तमाम अन्य ट्रेंड के लोगों के लिए भी बड़ी संख्या में रोजगार अवसर उपलब्ध हैं। इनमें इलेक्ट्रॉनिक, एयर कंडिशनिंग, ऑटो एसेसरी, डिजाइनिंग, साउंड सिस्टम इंजीनियरिंग से संबंधित विधाओं का नाम विशेषकर उल्लेखनीय है।

इनके लिए रोजगार के अवसर ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग यूनिटों, बड़ी गैराजों, सर्विसिंग सेंटरों, सैकंड हैंड कार शोरूम इत्यादि में हो सकते हैं। इंजीनियरिंग डिग्रीधारकों, आईटीआई डिप्लोमाधारकों, पेंट एक्सपर्ट आदि की आवश्यकता इन जगहों पर आमतौर पर पड़ता है। कम्प्यूटराइज्ड इंजन, इलेक्ट्रॉनिक इग्वीशन सिस्टम आदि के वाहनों में बढ़ते प्रचलन से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरों के लिए खासा स्कोप इस क्षेत्र में अब देखा जा सकता है।

10 लाख से ज्यादा लोग फिलहाल इस उद्योग से जुड़े हुए हैं। मारुति के साथ सुजुकी कंपनी के टाई-अप के बाद बड़े पैमाने पर ऑटोमोबाइल उत्पादन का एक नया युग 90 के दशक में शुरू हुआ था। इसी का परिणाम है कि आज कई कंपनियाँ अपना प्रोडक्शन बेस देश के विभिन्न शहरों में स्थापित किया जा चुका है। ऑडी, बीएमडब्ल्यू, शेवरले, मर्सिडीज, फोर्ड, जीएम स्कोडा आदि की भी जल्द मैन्यूफैक्चरिंग यूनिटें लगाने की योजना है।

जाहिर है आने वाले समय में बड़ी संख्या में इस इंडस्ट्री की विभिन्न विधाओं में पारंगत लोगों की जरूरत पड़ेगी। देश में प्रोडक्शन बेस बनाने वाली अधिकांश कंपनियों की निगाहें नियति बाजार से ज्यादा भारत के घरेलू कार पर ज्यादा है। कार मैन्यूफैक्चरिंग, मार्केटिंग और इंश्यारेंस आदि में इस प्रकार की संभावनाएँ भविष्य में प्रबल होने की संभावनाओं को रोजगार की दृष्टि से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

झलकियाँ
* विश्व भर में 13 मिलियन से ज्यादा आबादी को ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में जॉब्स मिले हुए हैं।
* वर्ष 2008 में 7 करोड़ वाहनों का विश्वव्यापी स्तर पर उत्पादन।
* प्रति व्यवसायिक वाहन के उत्पादन से 13.31 रोजगार, प्रति पैसेंजर उत्पादन से 0.49 रोजगार सृजित होते हैं।
* महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और हरियाणा में अधिकांश ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग इकाइयाँ स्थापित।
* ऑटो ऐसेसरी, ऑटोमोबाइल पार्ट्‍स निर्माण उद्योग में भी बड़ी संख्या में रोजगार की संभावनाएँ।
* ह्युंडई मोटर्स ने गत वर्ष में भारत में निर्मित 2,40,000 वाहनों का निर्यात किया।
* निसान मोटर्स का लक्ष्य वर्ष 2011 तक 2,50,000 वाहनों का भारत से निर्यात करने का लक्ष्य।
* ऑटोमोबाइल सेक्टर की वार्षिक विकास दर आगामी वर्षों में 13.15 प्रतिशत होने की संभावना।
* वर्तमान में भारत में 4 करोड़ से ज्यादा वाहन।
* इस समय 9,35,000 हजार रजिस्टर्ड सीएनजी वाहन जबकि वर्ष 2000 में इनकी संख्या मात्र 10 हजार थी।

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

सभी देखें

नवीनतम

टाटा मोटर्स ने लॉन्‍च किया भारत का सबसे सस्ता 4-व्‍हील मिनी ट्रक Tata Ace Pro, फीचर्स कर देंगे हैरान

Helmets Rules Change : हेलमेट को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फरमान, BIS का बड़ा कदम

Hyundai Venue और Kia Stonic की अटकी सांसें, Mahindra XUV 3XO SUV हुई लॉन्च

हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किए दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, जून में बढ़ी बिक्री