अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 5 लाख के अंदर है तो हम आपको बता रहे हैं ऐसी 5 कारें जो फीचर्स में तो दमदार हैं ही, कीमत भी कम हैं। इनमें पेय्रोल, सीएनजी कारें शामिल हैं।
Maruti Suzuki Alto (CNG) : यह Maruti Suzuki की सबसे लोकप्रिय कार है। इस मध्यवर्ग की खास पसंद माना जाता है। Maruti Suzuki Alto CNG की कीमत- 4.43 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। कार में F8D, 796 cc, 3 सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। पावर स्टेयरिंग, फ्रंट पावर विंडो के साथ कार में एसी का फीचर्स भी है। कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है। कार की अधिकतम पावर- 30.1 kW @ 6000 rpm और 60 Nm @ 3500 rpm अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करती है। फ्यूल टैंक की बात करें तो इस की 60 लीटर (वाटर इक्विवेलेंट फिलिंग कैपेसिटी) है।
Hyundai Santro : इस कार की कीमत 4.76 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। यह मारुति की आल्टो के बाद सबसे लोकप्रिय कार है। कार में 1.1 l Epsilon Mpi (BS6) इंजन लगा हुआ है। पावर स्टेयरिंग और फ्रंट पावर विंडो इस कार को और दमदार बनाते हैं। 5 स्पीड मैनुअल वाली सेंट्रो में अधिकतम पावर- 50.7 kW (69 PS) / 5500 r/min और अधिकतम टॉर्क- 99 Nm (10.1 kgm) / 4500 r/min। कार की प्यूल टैंक कैपिसटी 35 लीटर की है।
Renault KWID : इस कार की कीमत 4.11 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। इसमें 999cc, 1.0 litre SCe Easy-R, 3 सिलेंडर दिया गया है। 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ यह कार अधिकतम पावर- 68ps और अधिकतम टॉर्क- 91nm जनरेट करती है।
Tata TIAGO : टाटा की यह कार भी मध्यवर्ग की खास पंसद है। इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 4.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। कार में 3 सिलेंडर 1199 ccm लगा हुआ है। जिसका अधिकतम पावर 85ps @6000rpm है 113 Nm @3300rpm का टार्क उत्पन्न करता है। कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा हुआ है। कार में 35 लीटर फ्यूल टैंक कैपिसिटी है।
Maruti Suzuki S-PRESSO : मारुति की इस कार का CNG वर्जन आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा। कार की कीमत 4.89 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। पावर स्टेयरिंग, फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर्स कार में दिए गए हैं। कार में K10B, 998 cc का इंजन लगा हुआ है। 43.5 kW @ 5500 rpm पावर के साथ 78 Nm @ 3500 rpm टार्क उत्पन्न करता है। कार की फ्यूल टैंक क्षमता 55 L (वाटर इक्विवेलेंट फिलिंग कैपेसिटी) है।