Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Benelli Leoncino 500 का BS6 मॉडल भारत में हुआ लांच, सिर्फ 10000 हजार रुपए...

हमें फॉलो करें Benelli Leoncino 500 का  BS6 मॉडल भारत में हुआ लांच, सिर्फ 10000 हजार रुपए...
, गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 (17:47 IST)
इटली की बाइक निर्माता कंपनी Benelli ने भारत में अपनी BS6 मानक पर आधारित Leoncino 500 को लांच कर दिया है। ये बाइक्स दो रंगों में लांच की गई है। कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है। बाइक को 10 हजार रुपए के टोकन अमाउंट पर ऑनलाइन india.benelli.com पर या नजदीकी Benelli इंडिया के डीलर पर बुक किया जा सकता है।
webdunia
बेनेली ने लियोनसिनो 500 बाइक में DOHC ट्विन-सिलेंडर फोर-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड 500cc का इंजन दिया दिया गया है, जो 8500 rpm पर 47.7ps की पावर और 6000 rpm पर 46 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।
 
बेनेली ने इस बाइक को दो कलर में लॉन्च किया है। इमसें पहला कलर स्टील ग्रे है जिसकी कीमत कंपनी ने 4,59,900 रुपए रखी है. वहीं इसके दूसरे कलर लियोनसिनो रेड की कीमत कंपनी ने 4,69,000 रुपए रखी है।इस बाइक की कीमत BS4 मॉडल के मुकाबले करीब 20,000 रुपए कम है। 
 
बेनेली ने इस बाइक को 17 धातुओं के मिश्रण से तैयार किया है, जो इस बाइक के फ्रेम को काफी मजबूत बनाती है। बाइक में आपको ट्यूबलेस टायर्स मिलेंगे। उबड़-खाबड़ रास्तों के लिए इस बाइक में आपको प्री-लोड एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर मिलेंगे।

सेफ्टी के लिए Benelli Leoncino 500  में रियर और फ्रंट में हाई डिस्क ब्रेक हैं। डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से सजी इस बाइक की डिलीवरी भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Realme Narzo 30 सीरीज में ला रही है सस्ते 5G स्मार्टफोन्स, 24 फरवरी को भारत में हो सकते हैं लांच