Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगा बढ़ावा, सरकार उन्नत बैटरी तकनीक पर लाएगी नीति

Advertiesment
हमें फॉलो करें इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगा बढ़ावा, सरकार उन्नत बैटरी तकनीक पर लाएगी नीति
, गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021 (16:19 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों और अन्य अनुप्रयोगों को बढ़ावा देने के लिए उन्नत बैटरी तकनीक के क्षेत्र में एकीकृत दृष्टिकोण अपनाएगी और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की नीति लाएगी।
इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में स्वदेशी ईंधन सेल विकसित करने के लिए एकीकृत दृष्टिकोण अपनाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि भारत आज इस क्षेत्र में विश्व में अग्रणी बनने के लिए तैयार है। उन्होंने वैकल्पिक ईंधन के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास पर उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह बात कही। यह बैठक बुधवार रात को आयोजित की गई थी।
 

बैठक में सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह, केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत, राजमार्ग सचिव गिरधर अरमाने और डीआरडीओ, इसरो, सीएसआईआर और आईआईटी के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर को ‘सबसे स्वच्छ’ बनाने के लिए डेली कालेज ‘संकल्‍पबद्ध’