Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

12 फरवरी को गुलाब दिवस, जानिए रंगबिरंगे फूलों के बारे में रोचक जानकारी

हमें फॉलो करें 12 फरवरी को गुलाब दिवस, जानिए रंगबिरंगे फूलों के बारे में रोचक जानकारी
Gulab Divas 2021
 
भारत सरकार ने 12 फरवरी को 'गुलाब-दिवस' के रूप में घोषित किया है। गुलाब एक कंटीला, पुष्पीय पौधा है जिसमें बहुत ही सुंदर और अलग-अलग रंगों के सुगंधित फूल लगते हैं। यह फूल कोमलता और सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। फरवरी माह में गुलाब दिवस मनाना वेलेंटाइन डे मनाने वालों के लिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि फरवरी माह प्यार करने वालों के लिए बहुत अहम है। जब बात प्यार की हो तो गुलाब से बढ़कर कुछ भी नहीं। फरवरी की 7 तारीख को जब आपको मौका मिलता है अपने प्यार की गहराईयों को गुलाब से मापने का, तो गुलाब का महत्व और भी बढ़ जाता है।  
 
गुलाब का एक फूल भेंट करने मात्र से कोई भी रिश्ता एक खास भावना से जुड़ जाता है और वही भावना इसे ताकतवर बनाती है। यह रिश्ता चाहे कोई भी हो, चाहे किसी के भी साथ हो। आपके माता, पिता, भाई, बहन, दोस्त, पति, पत्नी और प्रेमी, प्रेमिका सभी को हमारे प्यार का अहसास ताउम्र होता रहता है, तो आपको गुलाब दिवस के दिन खास रिश्ते के लिए एक गुलाब चुनना है। 
 
हर रिश्ता बहुत खास है और इसलिए उसके लिए है खास गुलाब मायने रखता है। अत: गुलाब दिवस के खास मौके पर चुनें एक गुलाब और उसे भेंट देकर अपनी और दूसरों की जिंदगी को रंगीन बनाइए। आइए जानते हैं गुलाबों के ढेर सारे रंगों और उसकी खासियत के बारे में- 
 
सफेद गुलाब- उजला सफेद रंग शांति लाता है आपके जीवन में। ऐसा रिश्ता जिसमें कोई डर नहीं हो, आपको पता हो कि दुनिया रुठे पर वो आपसे नाराज न होंगे और अगर होंगे भी तो उन्हें आपका इतंजार रहेगा। हालांकि इसमें खास लोग जैसे माता-पिता शामिल हैं परंतु फिर ये कोई भी हो सकते हैं जो सम्माननीय हो। अगर आप अपने किसी प्रियजन को सॉरी कहना चाहते हैं तब सफेद गुलाब सिर्फ आप ही के लिए हैं। 
 
पीला गुलाब- लाइफ के हर समय में एक अच्छे दोस्त की जरूरत होती है। हम अपने हर रिश्ते में एक दोस्त खोजने की कोशिश करते हैं और अगर ऐसा हो जाए तो रिश्ते की खुबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। तो बस फिर आज ही तय कर लीजिए कि आपको अपने दोस्त को पीला गुलाब देना है यह दोस्त कोई भी हो सकता है, आपके साथ पढ़ने वाला या साथ काम करने वाला, आपके माता, पिता, पति या पत्नी। पीला गुलाब दोस्ती व खुशी का इजहार करता है, आप अपने उन दोस्तों को जो आपके बेहद करीब हैं और आप जिन्हें कभी नहीं खोना चाहते तब आज के दिन उन्हें पीला गुलाब दें और उन्हें यह अहसास कराएं कि वे आपके लिए कितने खास हैं।
   
गुलाबी गुलाब- आपकी जिदंगी में कोई एक रिश्ता नजाकत का होता है। इसे आपको सहेजना है क्योंकि यह बाकी रिश्तों से अलग है और इसमें खास प्रयासों की जरूरत है। इसके अलावा अगर आप किसी के साथ पहली बार मिलने वाले हैं तो गुलाबी गुलाब इसे नजाकत के साथ आपकी दोस्ती को मजबूत बना देगा। गुलाबी गुलाब कोमलता, दोस्ती, नम्रता, कृतज्ञता के साथ ही एक नए रिश्ते की शुरुआत का भी प्रतीक है, अगर आज आप किसी से पहली बार मिल रहे हैं तब गुलाबी गुलाब साथ ले जाना न भूलें।
 
काला गुलाब- यह बहुत खास है क्योंकि काला गुलाब ऐसे ही नहीं मिलता। इसे खोजना बेहद मुश्किल है और अगर आपका अपना कोई आपसे नाराज है तो उसे काला गुलाब दीजिए और देखिए रुठों को मनाना बेहद आसान है क्योंकि आपको कुछ कहने की जरूरत नहीं हैं आपकी मेहनत आपके इस गुलाब से साफ झलकेगी। 
 
लाल गुलाब- लाल गुलाब के बारे में तो बेशक आप सभी जानते ही होंगे। लाल गुलाब प्रतीक है सच्चे प्यार का, प्रेम का, अगर आप किसी को 
 
सच्चे दिल से प्यार करते हैं और उन्हें इस बात का अहसास कराना चाहते हैं तब इस दिन उन्हें लाल गुलाब देना न भूलें। इस रंग पर तो रोमांस का एकाधिकार है और इसे सिर्फ और सिर्फ अपने पार्टनर को ही दे सकते हैं। अगर आप बहुत दिन से किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो हिम्मत करके लाल गुलाब दे ही दीजिए। 
 
नारंगी गुलाब- नारंगी गुलाब अपने मन के मोह व उत्साह को दर्शाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हैप्पी हग डे : कैसे मनाएं यह दिन, पढ़ें सरल टिप्स