Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 12 April 2025
webdunia

पॉवरफुल इंजन के साथ Hero ने लांच किया पहला BS-6 Splendor iSmart, कीमत है 64900

Advertiesment
हमें फॉलो करें Splendor iSmart
, गुरुवार, 7 नवंबर 2019 (17:30 IST)
Hero MotoCorp ने अपना पहला  BS-6 Splendor iSmart भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। इसकी कीमत 65000 हजार रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है।
 
भारत में BS-VI मानक अप्रैल 2020 से लागू होने वाले हैं और ऑटो कंपनियां अपने बीएस-6 मॉडल्स को बाजार में उतार रही हैं।
 
अचानक घोषणा के साथ ही हीरो ने इसे बाजार में उतार दिया। फीचर्स की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर बीएस-6 में 113.2 सीसी इंजन लगाया गया है, जो 9.1 बीएचपी का पॉवर देता है। इसके पिछले मॉडल में 109 सीसी इंजन लगा था। इंजन में कई बदलाव भी किए गए हैं।
webdunia
कंपनी के मुताबिक इंजन को अपडेट किए जाने के बाद बाइक 45 प्रतिशत कम कार्बन मोनोऑक्साइड तथा 88 प्रतिशत कम नाइट्रोजन ऑक्साइड उत्सर्जित करेगी।
 
हीरो ने इसे इसे दो वैरिएंट डिस्क व ड्रम के ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है। बाइक के ग्राउंड क्लियरेंस को 15 मिमी बढ़ाकर 180 मिमी किया गया है।
webdunia
कंपनी जल्द ही इसे देशभर के डीलर्स को सप्लाई करेगी। बाइक में पहली बार ऑइल फिल्टर लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि हीरो स्प्लेंडर बीएस-6 का नया प्लेटफॉर्म अब पहले से मजबूत और ताकतवर है। बाइक की सीट और ऊंचाई में किसी प्रकार का चेंज नहीं किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, निफ्टी 4 माह बाद 12 हजारी