मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों और रियलिटी क्षेत्र को गति देने के लिए किए गए उपायों के दम पर घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई का सेंसेक्स ऐतिहासिक स्तर तक चढ़ने के बाद नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स 183.96 अंक यानी 0.45 प्रतिशत चढ़कर 40,653.74 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 40,688.27 अंक के ऐतिहासिक स्तर तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 46.00 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त में 12,012.05 अंक पर बंद हुआ जो इस साल 4 जून के बाद का उच्चतम स्तर है।
गत 24 अक्टूबर के बाद 10 कारोबारी सत्रों में से इस सप्ताह 5 नवंबर की गिरावट को छोड़कर शेष 9 दिन सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ है। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.69 प्रतिशत चढ़कर 14,848.19 अंक और स्मॉलकैप 0.54 प्रतिशत की बढ़त में 13,546.03 अंक पर पहुंच गया।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1,600 से ज्यादा आवासीय परियोजनाओं में अटके पड़े 4.58 लाख मकानों का निर्माण पूरा करने के लिए 25,000 करोड़ रुपए की आरंभिक राशि के साथ एक विशेष कोष के गठन को मंजूरी दी। इससे शेयर बाजार में कुल मिलाकर निवेश धारणा सकारात्मक रही।
ऊर्जा और धातु समूहों में करीब एक प्रतिशत की बढ़त रही। रियलिटी और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों के सूचकांक लगभग पौने एक फीसदी चढ़े। सेंसेक्स की कंपनियों में सनफार्मा के शेयरों में 3 प्रतिशत की बढ़त रही। एस बैंक में सवा 3 फीसदी की गिरावट रही।