क्रेटा के प्रति क्रेजी हुए लोग, लांच से पहले प्री बुकिंग

Webdunia
गुरुवार, 16 जुलाई 2015 (12:34 IST)
नई दि‍ल्‍ली। कोरियन कंपनी ह्युंडई मोटर इंडि‍या लि‍. ने कहा कि कंपनी के पास जल्‍द लांच होने वाली एसयूवी क्रेटा के लि‍ए 10,000 लोगों ने प्री बुकिंग कराई है। क्रेटा 21 जुलाई को नई दि‍ल्‍ली में लांच होगी।

ह्युंडई के वाइस प्रेसि‍डेंट (सेल्‍स और मार्केटिंग) राकेश श्रीवास्‍तव के मुताबिक हमें बेहद खुशी है कि‍ क्रेटा के लि‍ए 28,500 लोगों ने पूछताछ की है और 10,000 ग्राहकों ने इसे खरीदने के लि‍ए प्री-बुकिंग कराई है।  

ये हैं खास फीचर्स- 
-डेटाइम रनिंग एलईडी लाइट्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप। 
-डायमंड कट अलॉय व्हील। 
-ऑल अराउंड बॉडी क्लेडिंग। 
-हुंडई के फ्लूडिक क्यूलपचर 2.0 पर आधारित बॉडी डिजाइन।
-टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ब्यूल्ट इन नेविगेशन के साथ। 
-4270 एमएम लंबाई, ईकोस्पोर्ट से लंबी लेकिन डस्टर से छोटी।
-2590 एमएएम व्हीलबेस स्टैंड। 
-कई सारे स्टोरेज ऑप्शंस के साथ रीयर एसी वेंट्स। 
 
( Photo Courtesy: hyundaicreta.com) 
 
अगले पन्ने पर, इन कारों से मुकाबला...
 
 
क्रेटा का मुकाबला फोर्ड इकोस्‍पोर्ट और मारुति‍ सुजुकी की ओर से जल्‍द लॉन्‍च होने वाली एस-क्रॉस से होगा। श्रीवास्‍तव ने कहा कि एसयूवी ह्युंडई मोटर इंडिया की सफलता की कहानी में उल्लेखनीय भूमिका निभाएगा और भारत में अपनी बेमिसाल क्षमताओं के मद्देनजर एसयूवी खंड में नया मुकाम बनाएगा। ह्युंडई ने इसे डेवलप करने के लि‍ए 1,000 करोड़ रुपए का नि‍वेश कि‍या है। क्रेटा की टक्‍कर फोर्ड की ईकोस्‍पोर्ट, रेनॉ डस्‍टर, नि‍सान टेरेनो और महिंद्रा स्‍पोर्कि‍यो, महिंद्रा एक्‍सयूवी500 और टाटा सफारी स्‍ट्रोम से होगी। इन कारों की कीमत 6.75 लाख रुपए से 15.99 लाख रुपए के बीच है।
अगले पन्ने पर, बेहतरीन डिजाइन...
 
 

ह्युंडई की सीनि‍यर वाइस प्रेसी‍डेंट सेल्‍स एंड मार्केटिंग राकेश श्रीवास्‍तव ने नए मॉडल के प्रीव्‍यू के दौरान कहा कि‍ साल 2013 से एसयूवी सेगमेंट में ग्रोथ दर्ज की जा रही है। यह सेगमेंट 25 फीसदी प्रति‍ वर्ष की दर से बढ़ रहा है लेकि‍न जनवरी-मई अवधि‍ के दौरान करीब 6 फीसदी की गि‍रावट आई है। 
क्रेटा से ह्युंडई भी इस सेगमेंट में उतरकर प्रति‍स्‍पर्धा को बढ़ाएगी। कंपनी को उम्‍मीद है कि‍ क्रेटा के आने के बाद इस सेगमेंट में उनकी स्‍थि‍ति‍ मजबूत होगी। श्रीवास्‍तव ने बताया कि‍ क्रेटा का डि‍जाइन और डेवलपमेंट कोरि‍या जबकि‍ हैदराबाद और चेन्‍नई में एचएमआईएल के इंजीनि‍यर्स की मदद से जि‍से भारतीय सड़कों के अनुरूप बनाया गया है। क्रेटा के साथ हम एसयूवी सेगमेंट में पूरी तैयारी के साथ उतर रहे हैं। अभी तक हम सेंटा फे और आई20 एक्‍टि‍व के साथ एसयूवी की प्रीमि‍यम कैटेगरी में हैं।
Show comments

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

Skoda Kushaq और स्लाविया के बेस मॉडल में मिलेंगे 6 Airbag

Maruti Suzuki Epic New Swift की शुरू हुई प्री-बुकिंग, नए फीचर्स और लुक के साथ अपना दम दिखाएगी ये गाड़ी

Kia Sonet, Hyundai Venue और Maruti Suzuki Brezza को मिलेगी कड़ी टक्कर, 7.5 लाख रुपए में Mahindra XUV 3XO