Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

1 अप्रैल से महंगाई का झटका, Kia और Hyundai की कारों के दामों में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कंपनियां आखिर क्यों कर रही हैं बढ़ोतरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kia Sonet facelift

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 20 मार्च 2025 (18:23 IST)
Kia और  Hyundai के ग्राहकों को बड़ा झटका लगने वाला है। दोनों कंपनियों की गाड़ियां 1 अप्रैल से महंगी होने वाली हैं। किआ इंडिया ने 1 अप्रैल 2025 से अपने सभी वाहनों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है।  हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अप्रैल से अपने वाहनों की कीमतों में 3  प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने की घोषणा की है।
webdunia
हुंडई ने लागत को बताया कारण
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि अन्य कारणों के अलावा बढ़ती इनपुट लागत, कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि और उच्च परिचालन व्यय के कारण मूल्य वृद्धि की जा रही है। मूल्य वृद्धि की मात्रा वेरिएंट और मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी।
 
कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि हम अपने ग्राहकों पर न्यूनतम प्रभाव सुनिश्चित करते हुए, बढ़ती लागतों को यथासंभव अवशोषित करने का प्रयास करते हैं। हालांकि, परिचालन व्यय में निरंतर वृद्धि के साथ, अब मामूली मूल्य समायोजन के माध्यम से इस लागत वृद्धि का एक हिस्सा पारित करना अनिवार्य हो गया है। मूल्य वृद्धि अप्रैल 2025 में प्रभावी होगी। हम अपने मूल्यवान ग्राहकों पर भविष्य के किसी भी प्रभाव को कम करने के लिए लगातार आंतरिक प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
 
क्या कहा किआ ने 
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह वृद्धि मुख्य रूप से कमोडिटी की बढ़ती कीमतों और आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित लागतों में वृद्धि के कारण की गई है। मूल्य समायोजन पर टिप्पणी करते हुए, किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सेल्स एंड मार्केटिंग) हरदीप सिंह बरार ने कहा कि अपने ग्राहकों को असाधारण मूल्य और गुणवत्ता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध एक ब्रांड के रूप में, हमने हमेशा प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सर्वश्रेष्ठ वाहन प्रदान करने का प्रयास किया है।

हालांकि वस्तुओं और इनपुट सामग्रियों की बढ़ती लागत के कारण, हम 1 अप्रैल 2025 से सभी किआ मॉडलों में 3 प्रतिशत तक की कीमत वृद्धि करेंगे। जबकि हम समझते हैं कि मूल्य समायोजन चुनौतीपूर्ण हो सकता है, यह निर्णय यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि हम उच्च गुणवत्ता वाले, तकनीकी रूप से उन्नत वाहन प्रदान करना जारी रख सकें, जिनकी हमारे ग्राहक किआ से अपेक्षा करते हैं। हमारे ग्राहकों पर प्रभाव को कम करने के लिए, किआ बढ़ी हुई लागतों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अवशोषित कर रही है। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विदेशों में मौत की सजा पाए भारतीयों की संख्या 49, शहजादी को फरवरी में हुई थी फांसी