Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Kia Carens: लोगों को खूब भाई यह फैमिली कार, 39 महीनों में बिक गई 2 लाख के पार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kia Carens: लोगों को खूब भाई यह फैमिली कार, 39 महीनों में बिक गई 2 लाख के पार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 11 मार्च 2025 (16:40 IST)
Kia Carens sales : प्रीमियम यात्री वाहन निर्माता किआ के बहुपयोगी वाहन (एमपीवी) किआ कैरेंस (Kia Carens) की बिक्री 39 महीनों में 2 लाख पर पहुंच गई है। कंपनी घोषणा करते हुए कहा कि उसने 36 महीने के भीतर इस वाहन ने बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी की यह फैमिली मूवर अपनी श्रेणी में सबसे तेजी से बिकने वाले वाहनों में से एक के रूप में उभरी है, जिसने आराम, जगह, तकनीक और स्टाइल के संयोजन की तलाश करने वाले भारतीय परिवारों के बीच अपनी जगह बनाई है।

व्यावहारिकता और प्रीमियम सुविधाओं के मजबूत मिश्रण के साथ, यह वाहन बहुमुखी और सुविधा संपन्न मोबिलिटी समाधान की तलाश करने वाले ग्राहकों को आकर्षित करना जारी रखता है।
 
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सेल्स एंड मार्केटिंग) हरदीप सिंह बरार ने कहा कि किआ कैरेंस की सफलता विश्वास और नवाचार का प्रमाण है, जो भारतीय परिवारों की बदलती जरूरतों की हमारी गहरी समझ से प्रेरित है। अपनी उन्नत सुविधाओं, विशाल इंटीरियर और बेजोड़ सुरक्षा के साथ, कैरेंस ने फैमिली मूवर सेगमेंट को फिर से परिभाषित किया है।
ALSO READ: MG Comet : सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार का नया वैरिएंट हुआ लॉन्च, ये है कीमत
200,000 से ज़्यादा परिवारों का भरोसा जीतना और लगातार मासिक बिक्री के साथ, यह उपलब्धि कैरेंस की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है। यह हमें उत्कृष्टता की सीमाओं को आगे बढ़ाने और हर यात्रा को ज़्यादा आरामदायक, कनेक्टेड और आनंददायक बनाने वाले उत्पाद देने के लिए प्रेरित करता है।
ALSO READ: MG Comet : सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार का नया वैरिएंट हुआ लॉन्च, ये है कीमत
उन्होंने कहा कि किआ कैरेंस ने बाज़ार में कंपनी की स्थिति को मज़बूत करने में अहम भूमिका निभाई है। घरेलू बाज़ार से परे, कैरेंस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान हासिल की है, जिसकी 24064 यूनिट 70 से ज़्यादा देशों में निर्यात की गई हैं। वैश्विक स्तर पर बढ़ती मांग, किआ की विविध ग्राहकों की ज़रूरतों के हिसाब से विश्वस्तरीय मोबिलिटी समाधान देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिलाओं को मुफ्त LPG सिलेंडर को देने को लेकर आतिशी ने साधा BJP पर निशाना