Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धमाकेदार फीचर्स के साथ भारत में लांच हुई KTM की सबसे सस्ती बाइक 125 Duke, इतनी है कीमत...

हमें फॉलो करें धमाकेदार फीचर्स के साथ भारत में लांच हुई KTM की सबसे सस्ती बाइक 125 Duke, इतनी है कीमत...
केटीएम ने भारत में अपनी नई बाइक KTM 125 Duke को लांच कर दिया है। KTM 125 Duke की एक्स शोरूम (दिल्ली) कीमत करीब 1,18,163 रुपए है।


इस बाइक का डिजाइन बहुत हद तक केटीएम 200 ड्यूक की तरह है। केटीएम 200 ड्यूक से अलग दिखाने के लिए कंपनी ने केटीएम 125 ड्यूक के ग्राफिक्स को रिडिजाइन किया है।

फीचर्स की बात करें तो KTM 125 Duke सिंगल चैनल एबीएस यूनिट के साथ लांच हुई है। 200 ड्यूक में भी सिंगल चैनल एबीएस है। हालांकि केटीएम 390 ड्यूक में कंपनी ने डुअल चैनल एबीएस का इस्तेमाल किया है। 125 ड्यूक की लॉन्चिंग के साथ ही 125 सीसी के सेगमेंट की यह पहली एबीएस फीचर वाली बाइक है।

दमदार इंजन : KTM 125 Duke में 124.7 सीसी का लिक्विड कूल्‍ड सिंगल सिलेंडर DOHC मोटर दी गई है, जो बाइक को 9,250 आरपीएम पर 14.5 हॉर्स पावर की ताकत और 8000 आरपीएम पर 12 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। बाइक में 6-स्पीड मैन्युल ट्रांसमिशन है। इस बाइक में 43MM यूएसडी फ्रॉक और एक एडजेस्टबेल मोनोशॉक दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंगल पर NASA को मिली बड़ी कामयाबी, उतारा InSight, खुलेंगे रहस्यमयी दुनिया के राज...