सिर्फ 57 मिनट में Mahindra XUV700 ने हासिल की 25,000 बुकिंग्स, जानें गाड़ी में ऐसा क्या है खास

Webdunia
गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 (17:06 IST)
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने गुरुवार को कहा कि उसकी नई पेशकश एक्सयूवी 700 (XUV700) के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू होने के केवल 57 मिनट में 25,000 वाहन की बुकिंग हो गई। कंपनी ने नए उत्पाद की पहली 25,000 इकाइयों के लिए शुरुआती कीमतों की घोषणा की थी। इसके अनुसार यह 11.99 लाख से 22.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच थी।
 
के पहले से ही 17 वैरिएंट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हो रही है। कंपनी ने अब इसके टॉप स्पेसिफिकेशन AX7 Luxury डीजल ट्रिम का नया मैनुअल और AWD के साथ ऑटोमैटिक वैरिएंट को भी लांच कर दिया है। कंपनी के मुताबिक ग्राहकों की भारी मांग के कारण इन दो वैरिएंट्स को शामिल किया गया है। नए मैनुअल वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपए है, जो इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन पर 22.89 लाख रुपए तक जाती है।
 
XUV700 एक टर्बो पेट्रोल इंजन और एक डीजल पावरप्लांट के ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। पेट्रोल यूनिट 2.0-लीटर mStallion यूनिट है जो नई थार पर उपलब्ध है और 198 bhp पावर और 380 Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन एमहॉक इंजन है जो 182 bhp पावर और 450 Nm टॉर्क जनरेट करता है। ये दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं। XUV700 के साथ 4X4 पावरट्रेन का ऑप्शन भी है।
नए मूल्य के साथ अगले दौर की बुकिंग अब आठ अक्टूबर को सुबह 10 बजे खुलेगी। वाहन की कीमत अब 12.49 लाख से 22.99 लाख रुपए के बीच रखी गई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के सीईओ (वाहन इकाई) विजय नाकरा ने कहा ‍कि हमने आज सुबह 10 बजे बुकिंग खोली। हम प्रतिक्रिया के लिए आभारी हैं, वास्तव में हम रोमांचित हैं कि हमें इसके शुरू होने से 57 मिनट के रिकॉर्ड समय में 25,000 एक्सयूवी 700 के लिए बुकिंग प्राप्त हुई हैं। एक्सयूवी 700 डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ आता है। 
 
यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ और 5 और 7 सीटर क्षमता में उपलब्ध है। इसके फीचर लोगों को पसंद आ रहे हैं। XUV700 का इंटीरियर लेआउट साफ-सुथरा है और सॉफ्ट-टच मैटेरियल्स और क्रोम एक्सेंट के इस्तेमाल से केबिन में और निखार आता है। सेंटर में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता होता है। 
 
XUV700 में Sony 3D साउंड सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, केबिन एयर फिल्टर, एंबियंट लाइटिंग, डुअल-जोन ऑटोमैटिक एसी, पावर्ड फ्रंट सीट्स, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, क्रूज़ कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स हैं। यह एसयूवी कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एमेजॉन एलेक्सा कॉम्पैटिबिलिटी के लिए एड्रेनॉक्स सूट भी शुरू करती है जो वॉइस कमांड का उपयोग करके सनरूफ को ऑपरेट कर सकती है। XUV700 चार ड्राइविंग मोड- Zip, Zap, Zoom और Custom के साथ आती है। XUV700 की एक स्मार्ट खूबी यह कि बेहतर एंट्री के लिए आगे की सीट अपने आप पीछे हट जाती है।
 
धमाकेदार सिक्यूरिटी फीचर : XUV700 में फ्रंट और साइड एयरबैग, ABS, EBD, हिल-होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्सिंग कैमरा, 360-डिग्री सराउंड व्यू आदि जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इनके साथ, SUV को कई सेगमेंट-फर्स्ट सेफ्टी फीचर्स जैसे ऑटो-बूस्टर हेडलैम्प्स (जो ऑटोमैटिक रूप से हेडलैम्प्स के थ्रो और इंटेंसिटी को बढ़ाते हैं), ड्राइवर की नींद का पता लगाना, पर्सनल सिक्योरिटी अलर्ट भी मिलते हैं।
Show comments

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

Kia Sonet, Hyundai Venue और Maruti Suzuki Brezza को मिलेगी कड़ी टक्कर, 7.5 लाख रुपए में Mahindra XUV 3XO

Ampere Nexus : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 136 KM की रेंज

Toyota Fortuner Leader Edition में क्या है खास, जानिए क्या हैं खास फीचर्स

Global NCAP Rating : किआ कैरेंस को 3-स्टार और होंडा अमेज को 2-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली

अगला लेख