Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 17 April 2025
webdunia

Safety में Maruti ने फिर किया निराश, तीन कारों को Global NCAP में मिला सिर्फ 1 स्टार

Advertiesment
हमें फॉलो करें maruti
, सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (20:41 IST)
Maruti Swift, Ignis and S-Presso Crash Test : देश में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं, लेकिन सेफ्टी में कारों ने फिर निराश किया है। ग्लोबल एनकैप (Global NCAP) क्रैश टेस्ट में मारुति की तीन कारों को सिर्फ 1 स्टार मिला है।
 
कंपनी के अधिकतर मॉडल सेफ्टी के मामले में खरे साबित नहीं होते। मारुति सुजुकी की तीन कारों का क्रैश टेस्ट किया गया। इनमें मारुति सुजुकी स्विफ्ट, मारुति सुजुकी इग्निस और मारुति सुजुकी एस्प्रेसो शामिल है। ग्लोबल एनकैप (Global NCAP) क्रैश टेस्ट में इन तीनों को सिर्फ 1 स्टार हासिल हुआ है।
 
चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में जीरो स्टार : एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटेगरी में इन तीनों को एक स्टार मिला जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में स्विफ्ट को 1 स्टार जबकि इग्निस और एस-प्रेसो को जीरो स्टार मिले हैं।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने ड्राइवर और पैसेंजर के सिर व गर्दन को अच्छी सुरक्षा प्रदान की है, लेकिन ड्राइवर की छाती के लिए कमजोर सेफ्टी मिली। स्विफ्ट को एडल्ट प्रोटेक्शन कैटेगरी में 34 में से सिर्फ 19.19 अंक मिले और उसे 1 स्टार मिला।
 
चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन कैटेगरी में स्विफ्ट ने 49 में से सिर्फ 16.68 अंक के साथ 0 स्टार हासिल किए हैं। Ignis ने एडल्ट प्रोटेक्शन सेक्शन में 34 में से सिर्फ 16.48 अंक हासिल किए और 1 स्टार पाए हैं।

इसमें ड्राइवर और पैसेंजर के सिर और गर्दन को अच्छी सुरक्षा मिली जबकि चालक की छाती को कमजोर सुरक्षा मिली है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UPI पेमेंट में जुड़ेगी सिंगल-ब्लॉक और मल्टीपल डेबिट सुविधा, ई-कॉमर्स से लेकर शेयरों की खरीद-बिक्री होगी आसान