Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कार्तिक आर्यन बने मारुति सुजुकी के ब्रांड एम्बेसडर

Advertiesment
हमें फॉलो करें maruti suzuki

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 21 जनवरी 2025 (22:56 IST)
प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने अपने ब्रेजा मॉडल के लिए अभिनेता कार्तिक आर्यन को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एमएसआईएल के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) पार्थो बनर्जी ने यहां भारत मंडपम में वाहन प्रदर्शनी भारत मोबिलिटी ऑटो एक्सपो-2025 में कहा कि हम ऐसी कहानी बनाना चाहते थे जो हमारे ग्राहकों से जुड़ सके।
 
इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पर उन्होंने कहा कि इससे कार्बन उत्सर्जन में कमी लाई जा सकती है। हमें इस खंड में उतरने से पहले परिवेश तैयार करना होगा और फिर उसके बाद हम इस खंड में उत्पाद बेचेंगे।’’
 
उन्होंने कहा कि ब्रेजा ने 12 लाख से ज्यादा इकाइयां बेचकर खुद को भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) के रूप में स्थापित किया है। उल्लेखनीय रूप से, हमारे 36 प्रतिशत से ज्यादा ग्राहक पहली बार कार खरीद रहे हैं, जो युवा महत्वाकांक्षी भारतीयों के बीच ब्रेजा की मजबूत अपील को बताता है।’’ Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केरल की LDF सरकार को झटका, कोरोनाकाल के दौरान PPE किट घोटाला, CAG की रिपोर्ट