Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिर्फ 11000 रुपए में बुक करवा सकते हैं Maruti MPV XL 6, कीमत 9.79 लाख रुपए

Advertiesment
हमें फॉलो करें सिर्फ 11000 रुपए में बुक करवा सकते हैं Maruti MPV XL 6, कीमत 9.79 लाख रुपए
, गुरुवार, 22 अगस्त 2019 (08:18 IST)
मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम MPV XL 6 को बाजार में लांच कर दिया। इसे 9.79 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है। कंपनी इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। कंपनी के अनुसार इसे नेक्सा शोरूम पर 11000 रुपए में बुक करवाया जा सकता है।
 
6 सीटर प्रीमियम MPV (मल्टी परपज वीइकल) है। MPV XL 6 को हाईब्रिड प्रणाली वाले पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है। लुक की बात करें तो एमपीवी एक्सएल6 कंपनी की 7 सीट वाली अर्टिगा पर आधारित है।
कार को नेक्सा ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। एक्सएल 6 के मैनुअल संस्करण (जेटा) की कीमत 9.79 लाख रुपए और (अल्फा) की 10.36 लाख रुपए है जबकि ऑटोमैटिक मॉडल की कीमत 10.89 लाख और 11.46 लाख रुपए रखी गई है।
 
अतिरिक्त फीचर के तौर पर कंपनी ने MPV XL 6 एलईडी हेडलैंप, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, सेकंड रो कैप्टन सीटें और ब्लैक लैदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर शामिल किए गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INX Media घोटाला : जिस CBI हेडक्वार्टर का किया था उद्घाटन, वहीं गिरफ्तार होकर पहुंचे पी. चिदंबरम