इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओकिनावा स्कूटर्स ने भारतीय बाजार में नया ई-स्कूटर ‘आई प्रेज द इंटेलिजेंट स्कूटर’लांच करने की घोषणा की जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपए है।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि आई प्रेज की लांच से पहले ही बुकिंग शुरू की गई थी और अब तक 450 प्री लांच बुकिंग हो चुकी है। इसमें डिटेचेबल लीथियम ऑयन बैटरी है।
एक बार फुल चार्ज होने पर यह बैटरी 160 से 180 किलोमीटर का माइलेज देती है। यह बैटरी पुरानी बैटरी की तुलना में करीब 40 फीसदी हल्की और करीब तीन घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक जीतेंदर शर्मा ने इस नए स्कूटर को एक क्रांतिकारी उत्पाद बताते हुए कहा कि उनकी कंपनी के लिए गर्व की बात है कि प्री बुकिंग में भारतीय नौसेना ने बुकिंग कराई है।
आई प्रेज की अधिकांश बुकिंग अखिल भारतीय स्तर पर हुई है। पुणे, बेंगलुरु, अहमदाबाद, भोपाल, नासिक, देहरादून, चंडीगढ़, अंबाला, विशाखापत्तनम, मैसूर, बुलंदशहर, गोरखपुर, वारंगल, त्रिची, त्रिसूर जैसे शहरों से इसकी बुकिंग आई है।