Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोना काल में जून में गाड़ियों की खुदरा बिक्री में आई तेजी

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोरोना काल में जून में गाड़ियों की खुदरा बिक्री में आई तेजी
, गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (14:28 IST)
नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल डीलरों के संगठन फाडा ने गुरुवार को कहा कि विभिन्न राज्यों द्वारा कोविड महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने के चलते गाड़ियों की खुदरा बिक्री में मई 2021 के मुकाबले जून 2021 में सुधार देखने को मिला। फाडा ने कहा कि इस दौरान विभिन्न खंडों में गाड़ियों के पंजीकरण में तेजी आई। उद्योग संगठन ने कहा कि यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने बढ़कर 1,84,134 इकाई हो गई, जो मई 2021 में 85,733 इकाई थी।

 
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार देश के 1,498 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में 1,295 से वाहन पंजीकरण के आंकड़े जमा किए गए। इन आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 9,30,324 इकाई हो गई, जो मई में 4,10,757 इकाई थी। इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 17,534 इकाई से बढ़कर 35,700 इकाई हो गई। जून में तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 14,732 इकाई हो गई, जो मई में 5,215 इकाई थी। समीक्षाधीन अवधि में ट्रैक्टर की बिक्री में भी वृद्धि देखी गई।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, पंजाब-हरियाणा में किसानों का प्रदर्शन