Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जानिए क्या खूबियां हैं Tata Motors की नई Altroz XM+ में

हमें फॉलो करें जानिए क्या खूबियां हैं Tata Motors की नई Altroz XM+ में
, शनिवार, 7 नवंबर 2020 (16:37 IST)
Tata Motors  ने अपनी हैचबैक अल्ट्रॉज का नया संस्करण लांच किया है।  कंपनी ने इस साल की शुरुआत में इस लॉन्च किया था और कार को कस्टमर्स की तरफ से मिले भरपूर सपोर्ट के बाद अब कंपनी ने Altroz XM+ वेरिएंट पेश किया है। नई अल्ट्राज की दिल्ली के शोरूम में कीमत 6.6 लाख रुपए है।
 
कंपनी के मुताबिक इसके पेट्रोल इंजन मॉडल ‘एक्सएमप्लस’ में कई नए फीचर दिए गए हैं। इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के लिए 17.78 सेंटीमीटर की टचस्क्रीन है। यह ग्राहक को यात्रा के दौरान मनोरंजन की सुविधा देगा। इसी के साथ कार के स्टीयरिंग व्हील पर कई सारे नियंत्रण बटन, वॉयस अलर्ट, वॉयस के माध्यम से आदेश, रिमोट वाली की जैसे फीचर्स भी हैं।
webdunia
कंपनी के यात्री वाहन कारोबार इकाई के विपणन प्रमुख विवेक श्रीवत्स ने कहा कि हमें एक्सएमप्लस संस्करण के ग्राहकों के बीच एल्ट्रॉज के प्रति रुझान बढ़ाने पर भरोसा है। अल्ट्रॉज को कंपनी ने जनवरी 2020 में पेश किया था। इसे वैश्विक स्तर पर कार सुरक्षा के मामले में पांच सितारा रेटिंग हासिल है।
 
टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक कार Altroz XM+ का मुकाबला बीते 5 नवंबर को लॉन्च हुई Hyundai i20 2020 से होगी। कीमत और फीचर्स के मामले में दोनों कारों में कड़ी टक्कर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक मुहूर्त, एक लक्ष्मी पूजन, केजरीवाल सरकार का अनूठा प्रयोग