टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच ने 4 साल से भी कम समय में 6 लाख इकाई के उत्पादन का ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया है। कंपनी ने गुरुवार को इस उपलब्धि की घोषणा करते हुए बताया कि इस रिकॉर्ड ने पंच को देश की सबसे पसंदीदा एसयूवी के रूप में और भी मजबूत स्थान दिलाया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) अकेले इसके कुल उत्पादन में 13 प्रतिशत का योगदान देता है।
टाटा पंच को अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था। इसने एक नये वाहन श्रेणी - सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी - की शुरुआत की। वर्ष 2024 में यह देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार रही।
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवत्स ने कहा कि पंच नए भारत की उस भावना का प्रतीक है जो आत्मनिर्भर है, बेझिझक है और अपना रास्ता खुद तय करना जानता है। छह लाख उत्पादन का आंकड़ा पार करना सिर्फ एक विनिर्माण उपलब्धि नहीं, बल्कि उन छह लाख से अधिक भारतीयों के भरोसे की पुष्टि है, जिन्होंने पंच को चुना।
अक्टूबर 2021 में लॉन्च हुई टाटा पंच पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है। इसे 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है और टाटा मोटर्स की कुल यात्री वाहन बिक्री में इसका योगदान 36 प्रतिशत है। इनपुट भाषा Edited by : Sudhir Sharma