Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

15 साल पुरानी गाड़ियों के लिए आया सरकार का नया फैसला

हमें फॉलो करें 15 साल पुरानी गाड़ियों के लिए आया सरकार का नया फैसला
, गुरुवार, 19 जनवरी 2023 (22:07 IST)
नई दिल्ली। Vehicle Scrappage Policy : 15 साल पुराने सभी सरकारी वाहनों को 1 अप्रैल से कबाड़ में तब्दील कर दिया जाएगा। इसमें केंद्र और राज्य सरकार के 15 साल से अधिक पुराने वाहन और परिवहन निगमों और सार्वजनिक उपक्रमों की बसें शामिल हैं।
 
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार केंद्र और राज्य सरकारों के 15 साल से अधिक पुराने वाहन और परिवहन निगमों और सार्वजनिक उपक्रमों की पुरानी बसों का रजिस्ट्रेशन 1  अप्रैल से समाप्त कर उन्हें कबाड़ बना दिया जाएगा।
 
हालांकि यह नियम देश की रक्षा और कानून व्यवस्था तथा आंतरिक सुरक्षा के रखरखाव के लिए परिचालन उद्देश्यों को लेकर उपयोग किए जा रहे विशेष प्रयोजन वाले वाहनों (बख्तरबंद और अन्य विशेष वाहन) पर लागू नहीं होगा।
 
अधिसूचना के अनुसार ऐसे वाहनों का निपटान, गाड़ी के शुरुआती पंजीकरण की तारीख से पंद्रह वर्ष पूरे होने पर किया जाएगा। इसका निपटान मोटर वाहन (पंजीकरण और वाहन कबाड़ सुविधा कार्य) नियम, 2021 के अनुसार स्थापित पंजीकृत वाहन कबाड़ केंद्रों के जरिए सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
 
वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में घोषित नीति में व्यक्तिगत वाहनों के मामले में 20 साल बाद उसके दुरुस्त होने की जांच का प्रावधान किया गया। वहीं वाणिज्यिक वाहनों को 15 साल बाद ‘फिटनेस’ परीक्षण से गुजरना होगा।
 
1 अप्रैल, 2022 से लागू नीति के तहत केंद्र ने कहा है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश कबाड़ में बदले गये वाहनों की जगह अगर नई गाड़ी ली जाती है, उस पर ‘पथकर’ में 25 प्रतिशत तक की छूट देंगे। भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेसलर्स के धरना-प्रदर्शन पर अनुराग ठाकुर का पहला बयान, गंभीर आरोपों पर क्या बोले खेल मंत्री?