Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यामाहा की नई मोटरसाइकल, कीमत 86 हजार

Advertiesment
हमें फॉलो करें यामाहा की नई मोटरसाइकल, कीमत 86 हजार
, शुक्रवार, 12 जनवरी 2018 (16:40 IST)
नई दिल्ली। इंडिया यामाहा मोटर ने शुक्रवार को 149 सीसी की एफजेडएस-एफआई मोटरसाइकल का नया  संस्करण पेश किया। दिल्ली के शोरूम पर इसकी कीमत 86,042 रुपए है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि  नई एफजेडएस-एफआई में ब्रेक प्रणाली को बेहतर  बनाया गया है।
 
 
बयान के मुताबिक इसमें 149 सीसी का एयरकूल्ड 4 स्ट्रोक वाला इंजन है। इसमें पीछे की  तरफ 220 एमएम  और आगे की तरफ 282 एमएम के हाइड्रोलिक सिंगल ब्रेक लगाए गए  हैं। यह स्थिरता और नियंत्रण को  प्रभावी बनाता है।
 
कंपनी के बिक्री एवं विपणन वरिष्ठ उपाध्यक्ष रॉय कुरियन ने कहा कि एफजेड को भारत में  बहुत कामयाबी  मिली और इसके करोड़ों ग्राहक रहे। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसे  लॉन्च किए जाने के लगभग 10  साल बाद हम इसका नया संस्करण पेश कर रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लश्कर और जैश की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क