आगे, क्या है सेंचुरो की प्राइज...
सेंचुरो की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 45000 रुपए है। इसके अलावा बाइक में आरामदेह सीट, 5 स्टेप रियर सस्पेंशन लंबे सफर के दौरान आरामदेह रहेगी।
इस बाइक में मेंटेनेंस फ्री बैटरी, इम्मोब्लाइजर कम्बाइंड एंटी थेफ्ट अलार्म और एनक्रिप्टेड रिमोट फ्लिप चाबी। बेहतरीन फाइंड मी लैंप्स, गाइड लैंप्स लगे हैं, जिनसे बाइक राइड करते समय स्पष्ट दिखाई देगा। सेंचुरो में डिस्टेंस टू एमटी इंडीकेटर, सर्विस रिमाइंडर और इकॉमी मोड इंडिकेटर साथ एडवांस्ड डिजिटल डैशबोर्ड भी है।
( Photo courtesy : mahindracenturo.com)