बीट्स - शेवर्ले की नई कॉम्पेक्ट कार

Webdunia
संदीपसिंह सिसोदिय ा
भारत में छोटी कारों के बढ़ते बाजार क ो देखते हुए अब बड़ी कार निर्माता कंपनियाँ भी छोटे मॉडल सड़कों पर उतारने लगी हैं । इसके मद्देनजर दुनिया की नामी ऑटो निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स ने शेवर्ले स्पार् क के बाद भारतीय कार बाजार में शेवर्ले बीट्स को लाँच किया है। वर्तमान में बाजार मे ं बिकने वाली 20 लाख कारों में 78 प्रतिशत छोटी कारों का होता है ।

Girish Srivastava
WD
4 लाख रुपए से कम कीमत की बीट्स को ह्युंदे ई सेंट्र ो, गेट्ज व आई-10, मारुति की ए-स्टा र, रिट्ज व स्विफ्ट के मुकाबले बाजार मे ं उतारा है। इसे तालेगाँव स्थित कारखाने में बनाया जा रहा है ।

इंजिन क्षमता: 79 बीएचप ी@6200 आरपीए म, 10.9 केजीए म@4400 आरपीए म, 1200 सीसी के पेट्रोल इंजिन वाली इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल गीयरबॉक्स है। कार का कु ल वजन 1100 किलोग्राम है। इसका एक्सीलरेशन 0-100 kph - 14.86 सेकें ड है जो कि एक पेट्रोल इंजिन के लिए बेहतरीन परफार्मेंस है ।

भारतीय कार बाजार में किसी भी कार का सफ ल होना काफी हद तक उसकी कीमत पर निर्भर करता है। भारतीय उपभोक्ता सयाना हो चुका ह ै, अगर उत्पाद 'वेल्यु फॉर मन ी' है तो उसे हाथों-हाथ लिया जाता है। इस मायने से इसक े बेस मॉडल की कीमत 3.34 लाख और टॉप वेरियंट 3.94 लाख रुपए (दिल्ल ी, एक्स शो-रू म कीमत) काफी कॉम्पीटिटिव है। इसके अलावा बीट्स पर 36 माह या 100000 किमी. तक क ी वारंटी दी जा रही है। इसके डीजल मॉडल को भी इसी साल बाजार में उतारा जा सकता है ।

हालाँकि कीमत कम करने से बीट्स में कु छ समझौता किया गया लगता ह ै, जैसे ईपीएस (इलेक्टॉनिक पॉवर स्टियरिंग) की जगह पुरान ा हायड्रोलिक असिस्टेंस स्टियरिंग दिया है। पिछले दरवाजे को बंद करते समय खासी आवा ज आती है जो इसके शानदा र, आधुनिक लुक से बिलकुल भी मेल नहीं खाती ।

अगर लुक्स को छोड़ दिया जाए तो शेवर्ले क ी बीट्स चलाने पर कुल मिलाकर एक 1200 सीसी के इंजिन वाली किसी भी अन्य पेट्रोल का र जैसी ही है। अन्य महत्वपूर्ण रोड टेस्ट जैसे टर्निंग-ट्रैफिक-पार्किंग में बीट् स ठीक-ठाक है। हा ँ, यह उम्मीद की जा सकती है कि इसका दूसरा संस्करण शायद पहले स े बेहतर होगा ।

यूएसपी: बेहतरीन लु क, कम कीम त, शानदार इंटीरियर और शेवर्ले का ब्रांड ।

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा