कार रिव्यू : फीएट लीनिया टीजेट

Webdunia

मध्यम वर्ग में सीडान की बढ़ती दिवानगी को देखते हुए 2009 में फीएट मोटर्स ने सी-प्‍लस सेगमेंट में लीनिया लाँच की थी जिसे अपेक्षा के अनुरुप रिस्पाँस नहीं मिला था। पर भारतीय कार बाजार में मिले उत्साहजनक नतीजों के बाद फिएट मोटर्स नें लीनिया को कुछ नए फीचर्स के साथ एक बार फिर से बाजार टीजेट के रुप में रि-लाँच किया है।

PR
PR

एडमाईरेशन ग्‍यारंटीड के स्लोगन के साथ लक्‍जरी के साथ ही कंफर्ट और पॉवर चाहने वालों को ध्‍यान में रखते हुए कंपनी ने इस कार में टी-जेट इंजन का इस्‍तेमाल किया है, कंपनी इस नए टी-जेट इंजन से 207 एनएम टॉर्क के साथ 114 पीएस की पॉवर मिलने का दावा कर रही है जो कि इस सेगमेंट की सभी सिडान को मात देता है। फिएट ने इसे हाल ही में लाँच हुई फॉक्‍सवेगन की वेंटो के अलावा होडा सिटी को टक्‍कर देने के लिए खास तौर पर डिजाइन किया है।


लीनिया सी प्ल्स सिडान सेगमेंट की पहली ऐसी कार होगी जिसमें टर्बो पट्रोल इंजन है। इस कार को कंपनी ने 13 नए फिचर्स के साथ पेश किया है, साथ ही इसमें 7 ऐसे वर्ल्ड क्‍लास इक्‍यूपमेंट्स है जो लोगों को पसंद आएगें। कंपनी इस कार के ग्‍यारंटीड परफॉरमेंस की बात करती है वहीं लक्‍जरी, सेफ्टी, कंफर्ट, बेहतरीन राईड और क्‍वालिटी के साथ ही इस कार की मजबूती को लेकर भी कॉन्फिडेंट है। बाजार में लीनिया के दो वे‍र‍ियंट उपलब्‍ध है टीजेड और टीजेड प्‍लस, इसमें 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो की 5000 आरपीएम पर 114 बीएचपी की पॉवर के साथ 2200 आरपीएम पर 207 एनएम टॉर्क देता है।

PR
PR

लुक :- विशेष रुप से डिजाइन करवाए गए एक्टिरियर्स के साथ यह कार खुबसूरत नजर आती है। इंटीरियर के मामले में लीनिया का टीजेट प्‍लस मॉडल आपको ज्‍यादा आकर्षित करेगा जो की पूरा फाइन इटालियन लेदर से बना है। कार के लुक से मैच करता इंटीरियर, सॉफ्ट डेशबोर्ड और ऑटो एसी अंदर बैठने वाले को आराम देने के साथ ही रिलेक्‍स भी करता है। इंस्‍ट्रूमेंट पेनल में सभी ग्राफिक काफी स्पष्ट हैं। 3 प्रीमियम कलर्स ऑप्शन के साथ यह कार बाजार में एक बिलकुल नए सनबीम कलर में भी उपलब्‍ध होगी।

सेफ्टी फीचर्स :- सेफ्टी आजकल कारों का एक प्राइम फीचर बन गया है और लगभग सभी कार निर्माता इस और खासा ध्यान दे रहे हैं। इस कार में भी काफी अच्छे सेफ्टी फीचर्स है। अलॉय व्हील्स से लैस इस चारो पहियों में डिस्‍क ब्रेक लगे है जो इस सेंगमेंट की किसी और कार में नहीं है, भारतीय बाजार में यह पहली बार है जब किसी कंपनी ने अपनी इस सेगमेंट की कार में चारो पहियों में डिस्‍क ब्रेक लगाए है। इसके अलावा कार के अंदर ड्युल एयरबैग्स लगें है जो सुरक्षा की दृष्टि से एक बेहतरीन फीचर है। टीजेड प्‍लस मॉडल में 16" अलॉय व्हिल्‍स है जो की इसके टीजेड मॉडल में नहीं हैं।

PR
PR

स्पीड : इतने सारे सुरक्षा फीचर्स से लैस होने का कारण यह भी है कि कार की टॉप स्‍पीड 200 किमी/घंटा है। 0-100 की स्‍पीड तक तक पहुंचने में इसे मात्र 11 सेकंड का वक्‍त लगता है।

माइलेज : माईलेज की अगर बात करें जो यह कार एक लीटर में 14.6 किमी चलेगी। रखरखाव के लिए कंपनी अपने ग्राहकों को 50 महीने की वॉरंटी भी दे रही है।

आधुनिक फीचर्स :- इस कार में एक खास फीचर है 'ब्‍लू एंड मी'। इस फीचर की सारी कीज स्टियरिंग व्हील पर है जो आरामदायक और सेफ राईड देती है। आपको बस अपने सेल फोन के सारे कॉंटेक्ट्स ब्‍लूटूथ के जरिये कार में लगे टेप में डालने उसके बाद आप वॉईस कमांड के द्वारा आसानी से किसी से भी कॉल करके बात कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने मन पसंद गाने भी आसानी से सुन सकते हैं।

PR
PR

कीमत:- लक्‍जरी और पॉवर चाहने वाले लोगों के लिए इस सेडान के टी-जेट मॉडल की दिल्‍ली में एक्‍स शोरूम कीमत 8.55 लाख है वहीं टी-जेट प्‍लस मॉडल की कीमत 8.99 लाख है। मुंबई में यह कार थोड़ी महंगी साबित होगी वहां इसकी एक्‍स शो रूम कीमत क्रमश: 8.84 लाख और 9.29 लाख है। यह कार अभी सिर्फ दिल्‍ली और मुंबई के लोगों के लिए ही उपलब्‍ध होगी।
( अजय बर्वे - वेबदुनिया ऑटो डेस्क)

( चित्र सौजन्य - फिएट लीनिया इंडिया की वेबसाइट से)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

सभी देखें

नवीनतम

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

Mahindra BE 6e: महिंद्रा ने कार नहीं बवाल लांच कर दिया, फाइटर जेट जैसा इंटीरियर, 682 किमी रेंज और भी बहुत कुछ

39,999 रुपए में OLA का सबसे सस्ता स्कूटर, मिलेगी 112 KM की रेंज

EV India Expo 2024 की ग्रेटर नोएडा में शुरुआत, ईवी के लिए बनेगा गेमचेंजर