कार रिव्यू : फोर्ड 'फिगो'

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

Webdunia

अगर आप मारूति 800 और आल्टो से बोर हो ग ए हैं और ह्युंडेई आई10, मारुति स्विफ्ट अब आपको नहीं लुभा पा रही है तो निराश होने की जरूरत नहीं है। वर्तमान में लगभग हर कार निर्माता कंपनी ने भारतीय कार बाजार में हचबैक या छोटी कारों के कई मॉडल उतार दिए हैं।

PR
PR

अगर आप कुछ नई स्टाइल चाहते हैं या थोड़ा ऊँचा और कुछ हटकर सोच रहे हैं तो फोर्ड फिगो से बेहतर विकल्प शायद ही मिले। जितना आकर्षक फोर्ड के भरोसेमंद ब्रांड की इस कार का नाम है उतना ही आकर्षक इसका लुक भी है। देखने में खूबसूरत फिगो से आपकी नजर नहीं हटेगी और बीसियों गाड़ियों के बीच भी व्यक्ति एक बार पलटकर आपकी इस कार को जरूर देखेगा।

फिगो के सभी मॉडल 3 लाख 50 हजार से लेकर 5 लाख 30 हजार के बीच है। फिलहाल फिगो पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में कई मॉडल उपलब्ध हैं। पेट्रोल कार की इंजिन क्षमता 1196 सीसी है जबकि डीजल इंजिन 1399 सीसी का है।

माइलेज : पेट्रोल कार का माइलेज सिटी में 12.5 किमी प्रति लीटर तथा हाईवे पर 15.5 जबकि डीजल कार का माइलेज सिटी में 14.5 और हाईवे पर 18.5 किमी का दावा कंपनी करती है। इस लिहाज से इसमें जरूर कंपनी को सुधार करना चाहिए।
PR
PR

ड्रायविंग प्लेजर: फिगो की ड्रायविंग धीमी और तेज गति दोनों ही स्थिति में सुखद अहसास कराती है। इसके चौडे टायर 100 से ऊपर की गति में भी कार को स्थिर रखते हैं जिससे आप फोर्ड की ड्राइविंग का असली लुत्फ उठा सकते हैं।

भारतीय यातायात को ध्यान में रखते हुए फिगो के स्टीयरिंग पर कंपनी ने खासा ध्यान दिया है। काफी हल्का स्टीयरिंग व्हील होने से यह कार लाँग ड्राइव के लिए आदर्श है। भारत में 'बी' सेगमेंट की कारों में आप सबसे बढ़िया इसे मान सकते हैं।
PR
PR

फिगो की लंबाई स्विफ्‍ट से ज्यादा है और पहिया फ्यूजन से भी चौड़ा है। कार में लेग रूम का इस्तेमाल बहुत ही अच्‍छे ढंग से किया गया है। सीटें आरामदायक और पीछे से सपोर्ट भी अन्य गाड़ियों की तुलना में बेहतर है। भारत में छोटी कारों में ब्लू 5 तकनीक अपनाने वाली यह पहली कार मानी जाती है। 284 लीटर का बूट स्पेस इस लिहाज की कारों में काफी अच्छा कहा जा सकता है।

फिगो को चलाने में फोर्ड का मजा है और कहा जा सकता है कि कम्फर्ट लेवल बहुत ऊँचा है। पिकअप शानदार है लेकिन दूसरे गियर में आपको जरूर थोड़ा निराश महसूस कर सकते हैं। इसकी पेट्रोल कार 100 किमी तक की स्पीड पकड़ने में मात्र 15.5 सेकंड का समय लेगी जबकि डीजल मॉडल 15.8 सेकंड।

कंपनी ने गाड़ी की कीमत कम से कम रखी है और स्पेयर पार्ट्‍स की कीमत भी आपको ज्यादा नहीं चुकानी पड़ेगी। दो साल की वारंटी सुविधा कंपनी आपको देगी। इसका मायनस पॉइंट इसका लो ग्राउंड क्लीयरेंस और इसकी हाइट है जो थोडी कम है और लम्बे कद और बुजुर्गों के बैठने के लिए आदर्श नहीं है।
PR
PR


मॉडलमूल्य*माइलेज
फोर्ड फिगो पेट्रोल एलएक्सआई349900सिटी में 12.5 किमी हाईवे पर 15.5 किमी
फोर्ड फिगो पेट्रोल ईएक्सआई 381900सिटी में 12.5 किमी हाईवे पर 15.5 किमी
फोर्ड फिगो पेट्रोल झेडएक्सआई399000सिटी में 12.5 किमी हाईवे पर 15.5 किमी
फोर्ड फिगो पेट्रोल टाइटेनियम442900सिटी में 12.5 किमी हाईवे पर 15.5 किमी
फोर्ड फिगो डीजल एलएक्सआई447900सिटी में 14.5 किमी हाईवे पर 18.5 किमी
फोर्ड फिगो डीजल ईएक्सआई472900सिटी में 14.5 किमी हाईवे पर 18.5 किमी
फोर्ड फिगो डीजल झेडएक्सआई496900 सिटी में 14.5 किमी हाईवे पर 18.5 किमी
फोर्ड फिगो डीजल टाइटेनियम529900सिटी में 14.5 किमी हाईवे पर 18.5 किमी

* उपरोक्त मूल्य नई दिल्ली की एक्स शो रूम कीमत पर अनुमानित हैं। वास्तविक मूल्य के लिए अपने क्षेत्र के फोर्ड फिगो डीलर से संपर्क करें। माइलेज कंपनी द्वारा निर्धारित मानकों पर आधारित है।

( चित्र सौजन्य - फोर्ड इंडिया की वेबसाइट से)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

सभी देखें

नवीनतम

39,999 रुपए में OLA का सबसे सस्ता स्कूटर, मिलेगी 112 KM की रेंज

EV India Expo 2024 की ग्रेटर नोएडा में शुरुआत, ईवी के लिए बनेगा गेमचेंजर

Honda Activa Electric को लेकर क्रेज, क्या होगा माइलेज और कितनी होगी कीमत

Mercedes-Benz की कारें होंगी महंगी, इस तारीख से बढ़ेंगी कीमतें