मझोले आकार की इस सिडान को लांच करते हुए सुरक्षा पर खास ध्यान दिया गया है। स्कोडा के मुताबिक रैपिड कि यह कार भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर उतारी गई है जो परिवार की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं।
गौरतलब है कि लग्जरी और अपेक्षाकृत मंहगी कारों के लिए जानी जाने वाली स्कोडा ने इसके पहले हैचबैक सैगमेंट में भी फेबिया के जरिए हलचल मचा दी थी। स्कोडा कार के चाहने वालों का बड़ा वर्ग है जो रैपिड को हाथोहाथ लेंगे।
1.6 लीटर पेट्रोल तथा 1.6 लीटर डीजल इंजन के विकल्प के साथ इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमैटि क एयर कंडीशनिंग, रिमोट चलित सेंट्रल डोर लॉकिंग सिस्टम और मल्टी फंक्शन इंफार्मेशन डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। एडजेस्टेबल स्टेयरिंग व्हील तथा रियर एसी सेंट्रल कंसोल रैपिड की 'सिम्पली क्लेवर' टैग लाइन को दर्शाता है।
रैपिड डीजल और पेट्रोल दोनों ही वर्जनों में उपलब्ध होगी। मैन्युएल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इस कार के तीन वेरिएंट्स- एक्टिव, एम्बिशन और एलिगेंस होंगे। रैपिड पांच रंगों में उपलब्ध होगी।
168 एमएम का ग्राउंड क्लीयरें स और 2552 एमएम के व्हील बेस के साथ रैपिड भारतीय सड़कों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। रैपिड 6.75 लाख से लेकर 9.19 लाख रुपए तक उपलब्ध होगी।