Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

AYODHYAVERDICT : सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले PM मोदी ने देशवासियों से की बड़ी अपील

Advertiesment
हमें फॉलो करें AYODHYAVERDICT : सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले PM मोदी ने देशवासियों से की बड़ी अपील
, शुक्रवार, 8 नवंबर 2019 (22:38 IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद में शनिवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाएगा। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एसए बोबडे, न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस. अब्दुल नज़ीर की संविधान पीठ कल सुबह साढ़े दस बजे अपना निर्णय सुनाएगी। फैसले से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से सद्‍भाव बनाए रखने की अपील की है।
 
प्रधानमंत्री ने ट्‍वीट कर कहा कि अयोध्या पर कल सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आ रहा है। पिछले कुछ महीनों से सुप्रीम कोर्ट में निरंतर इस विषय पर सुनवाई हो रही थी, पूरा देश उत्सुकता से देख रहा था। इस दौरान समाज के सभी वर्गों की तरफ से सद्भावना का वातावरण बनाए रखने के लिए किए गए प्रयास बहुत सराहनीय हैं।
 
प्रधानमंत्री ने ट्‍वीट कर कहा कि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा। देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि यह फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे।
 
प्रधानमंत्री ने अपने ट्‍वीट में कहा कि देश की न्यायपालिका के मान-सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए समाज के सभी पक्षों ने, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों ने, सभी पक्षकारों ने बीते दिनों सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए जो प्रयास किए, वे स्वागतयोग्य हैं। कोर्ट के निर्णय के बाद भी हम सबको मिलकर सौहार्द बनाए रखना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live : अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पूर्व देश का ताजा हाल