Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अयोध्या में रामलला के दर्शनों के लिए उमड़े राम भक्त, बाराबंकी पुलिस ने बदला रास्ता

हमें फॉलो करें ramlala darshan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 23 जनवरी 2024 (15:11 IST)
Ayodhya ram mandir news : अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।  श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए बाराबंकी पुलिस ने मंगलवार को लोगों को परिवर्तित मार्ग से अयोध्या भेजा।
 
बाराबंकी पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, अयोध्या धाम में श्रीराम लला के दर्शन के संबंध में सूचना- अयोध्या धाम में श्री राम लला के दर्शन हेतु जाने वालों की दर्शनार्थियों की संख्‍या अत्याधिक होने के कारण लोगों को परिवर्तित मार्ग से अयोध्‍या धाम भेजा जा रहा है।
 
‘इससे पहले अयोध्या पुलिस ने भी एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि कतिपय सोशल मीडिया के माध्यम से असत्य खबर फोटो के साथ सार्वजनिक रुप से प्रसारित की जा रही है कि जनपद अयोध्या में श्रद्धालुओं की कई किलोमीटर लम्बी भीड़ की वजह से श्री रामलला के दर्शन अस्थाई रूप से बंद किया गया है। अयोध्या पुलिस इस असत्य एवं भ्रामक खबर का खंडन करती है।
 
सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद आज ही आम श्रद्धालुओं के लिए खुला है। सुबह से ही अयोध्या में भारी भीड़ देखी गई और मंगलवार को भी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की वहां भारी भीड़ है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC ODI team 2023 में 5 भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा को मिली कमान