Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अयोध्यावासी किसी को बुलाने नहीं जाते, जिसको (PM) आना है आए नहीं तो घर बैठे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Nratya gopal das

संदीप श्रीवास्तव

, बुधवार, 13 नवंबर 2019 (18:59 IST)
अयोध्या। राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि अयोध्यावासी किसी को बुलाने नहीं जाते, जिसकी हजार बार गरज हो वह यहां आए, नहीं तो अपने घर बैठे।
 
दरअसल, उनसे पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए आना चाहिए? उन्होंने कहा कि जिसको आना है आए नहीं तो अपने घर रहे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का सम्मान है, लेकिन जहां तक नए ट्रस्ट बनाए जाने की बात है तो उसकी कोई भी जरूरत नहीं है।
पहले भी कई मौकों पर इस बात को कह चुके महंत नृत्य गोपाल दास ने अपनी बात को एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि श्रीराम जन्मभूमि न्यास पहले से ही बना हुआ है। न्यास जिसे ट्रस्ट कहा जाता है, उसी में ही संख्‍या बढ़ाकर नए ट्रस्ट का रूप दिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि न्यास की अध्यक्षता में ही राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थर तराशने का काम हो रहा है। महंत ने कहा कि शीघ्र ही रामजन्मभूमि का निर्माण शुरू हो जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आम आदमी पर महंगाई की मार, महंगी सब्जियों और दालों ने बढ़ाई परेशानी