Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन से पहले राम मय हुए PM मोदी, इस भजन ने छुआ दिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें modi in ayodhya

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (15:47 IST)
  • पिछले 3 दिनों से सोशल मीडिया पर भजन शेयर कर रहे हैं नरेंद्र मोदी
  • शेयर किया जुबिन नौटियाल का भजन
  • इससे पहले शेयर कर चुके हैं हंसराज रघुवंशी और स्वाति मिश्रा के भजन
Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठ समारोह से पहले पीएम मोदी राम मय नजर आ रहे हैं। पिछले 3 दिनों से वे सोशल मीडिया पर लगातार श्रीराम भजन हैशटैग के साथ एक भजन की लिंक शेयर कर रहे हैं।
 
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है। इस भजन के बोल हैं, मेरे घर राम आएं हैं।
 
इससे पहले 3 जनवरी को उन्होंने एक्स पर स्वाति मिश्रा का भजन राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी... शेयर करते हुए कहा था कि श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है।
 
4 जनवरी को उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा था कि अयोध्या में प्रभु श्री राम के स्वागत को लेकर पूरा देश राममय है। राम लला की भक्ति में डूबे भक्तजन इस शुभ दिन के लिए तरह-तरह से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं। भगवान श्री राम को समर्पित हंसराज रघुवंशी जी का ये भजन सुनिए।
 
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने 31 दिसबंर को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से हैशटैग श्रीराम भजन के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राम भजन शेयर करने की अपील की थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CBSE Board Exam 2024 : 10वीं-12वीं की परीक्षा का नया टाइम टेबल जारी