Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उद्धव ठाकरे को स्पीड पोस्ट से मिला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण, संजय राऊत भड़के

Advertiesment
हमें फॉलो करें uddhav thackeray

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 21 जनवरी 2024 (15:08 IST)
Ayodhya ram mandir pran pratistha : शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (Shivsena-UBT) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सोमवार को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए स्पीड पोस्ट से निमंत्रण भेजा गया। इससे पार्टी के वरिष्‍ठ नेता संजय राऊत खासे नाराज हैं।
 
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने ठाकरे परिवार के साथ किए गए इस व्यवहार को लेकर सरकार पर निशाना साधा।
 
राउत ने स्पीड पोस्ट से निमंत्रण भेजने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'आप भगवान राम की पूजा करते हैं और रावण की तरह शासन करते हैं। भगवान राम आपको श्राप देंगे। सभी फिल्मी सितारों को निमंत्रण दिया गया लेकिन जो परिवार आंदोलन से निकटता से जुड़ा हुआ है उससे इस तरह का व्यवहार किया गया।'
 
वहीं महाराष्ट्र के मंत्री और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना के नेता उदय सामंत ने कहा कि निमंत्रण जल्द से जल्द पहुंचे, यह सुनिश्चित करने के लिए स्पीड पोस्ट किया जाता है और इसलिए ऐसा किया गया।
 
उल्लेखनीय है कि उद्धव ठाकरे प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए अयोध्या नहीं जा रहे हैं। वे सोमवार से नासिक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे और पंचवटी में स्थित काला राम मंदिर में पूजा करेंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फडणवीस ने अयोध्या जा रहे कारसेवकों के साथ पोस्ट की तस्वीर