बच्चे हमें जिंदगी का खेल सिखाते हैं

बाल दिवस के बहाने एक छोटी-सी टिप्पणी

रवींद्र व्यास
NDND
हमने अपने बच्चों को खेलते हुए देखना लगभग भुला दिया है। हम सब कुछ देखते है ं, बच्चों का खेल नहीं।

आखिर ऐसा क्या है बच्चों के इस खेलने मे ं?

आखिर ऐसा क्या ह ै, इसे खेलने में जो हमें देखना चाहि ए?

बच्चे हमारी दुनिया को पूरी तरह भुलाकर खेलते हुए अपनी एक सुंदर दुनिया की रचना कर लेते हैं। वे जब खेलते है ं, उन्हें अपनी भूख-प्यास की कतई चिंता नहीं रहती। वे लगभग अपनी भूख-प्यास को भुलाकर खेलते हैं। यह मगन रहना ह ै, अपनी दुनिया में। वे अपनी आड़ ी- तिरछी लाइनों को बनाएँगे तो इतना मगन होकर कि वह उनके आनंद में बदल जाती है। उनमें कोई आकांक्षा नही ं, महत्वाकांक्षा नही ं, बल्कि बनाने का आनंद है।

क्या हम मगन रहते हुए यह आनंद हासिल कर पा रहे है ं?

NDND
बच्चे हमारी पूरी दुनिया भुलाकर अपनी सुंदर दुनिया की रचना कर लेते हैं। आप उन्हें देखिए। उनका खेल देखिए। वे एक-दूसरे का हाथ थामे खेलते हैं। कई ऐसे खेल हैं बच्चों के जो वे एक-दूसरे का हाथ थामकर खेलते हैं। उनमें सहज विश्वास होता है कि वे एक-दूसरे का हाथ थामे पकड़े रहेंगे। कभी छोड़ेंगे नही ं?

क्या हम एक-दूसरे का सहज ही हाथ थामे है ं?

बच्चे हमारी पूरी दुनिया भुलाकर अपनी सुंदर दुनिया की रचना कर लेते हैं। वे खेलते हैं तो सिर्फ खेलते हैं। आगे और पीछे का सब भुलाकर। वे सिर्फ उसी क्षण में होते हैं। वर्तमान के क्षण में। वही उनका ह ै, उसी में वे होते हैं। पूरी तरह। सब कुछ भुलाकर। वे न पीछे का सोचते हैं और न ही आगे का। वे सिर्फ अभी और अभी के घर में रहते हैं। वे अभी को जीते हैं। वे वर्तमान में रहते हैं।

WDWD
हम हैं कि या तो अतीत में जीत े- मरते हैं या फिर भविष्य में जीत े- मरते हैं। क्या हम वर्तमान में जीते है ं?

बच्चे हमारी दुनिया को पूरी तरह भुलाकर अपनी सुंदर दुनिया की रचना कर लेते हैं। उन्हें खेलते देखिए। वे उछलते है ं, कूदते है ं, गिरते है ं, पड़ते है ं, अपनी धूल पोंछकर उठ खड़े होते हैं। कोई रगड ़, कोई खरोंच उनके उत्साह और उमंग की लहर को उठने से नहीं रोकती।

हम अपने एक ही जख्म को जिंदगीभर पाले रहते उदास बने रहते है ं?

हम सचमुच बच्चों का खेल देखना भूल गए है ं?
इस बाल दिवस पर क्या हमें बच्चों का खेल फिर से देखना शुरू नहीं करना चाहि ए? वे हमें जिंदगी का असल खेल खेलना सिखाते हैं।
Show comments

ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं चंदन और मुल्तानी मिट्टी का उबटन

वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

The 90's: मन की बगिया महकाने वाला यादों का सुनहरा सफर

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

क्या आपका बच्चा भी चूसता है अंगूठा तो हो सकती है ये 3 समस्याएं