कामोत्तेजना की कुंजी है गंजापन?

Webdunia
ब्रूस विलिस, आंद्रे आगासी और माइकल जॉर्डन- क्या समानता है तीनों में? तीनों अपने क्षेत्र के महारथी लोग हैं। बड़ी संख्या में महिलाएं इनकी फैन हैं और ये तीनों ही गंजे हैं। जी हां, गंजे।

BBC
कहा जाता है कि कामोत्तेजना के लिए जरूरी हॉर्मोन टेस्टोसटेरोन बालों को कम भी कर देता है यानी जिनके बाल कम हो जाते हैं उनमें कामोत्तेजना अधिक होती है। वो वीर्यवान होते हैं। लेकिन ये कहानी इतनी सरल नहीं बल्कि थोड़ी जटिल है।

ये सही है कि गंजेपन का संबंध टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन से जोड़ा जाता है। साल 1960 में येल यूनिवर्सिटी के एक डॉक्टर जेम्स बी. हैमिल्टन ने उन 21 बच्चों पर अध्ययन किया, जिनके अंडकोष निकाले जाने थे।

पुराने समय में जिन बच्चों को मानसिक परेशानी होती थी उनके अंडकोष निकाल देने का प्रचलन था। हैमिल्टन ने इन सभी बच्चों से संपर्क बनाए रखा। किसी किसी से तो वो 18 साल तक मिलते रहे।

गंजापन और टेस्टोस्टेरोन : टेनिस खिलाड़ी आगासी भी गंजे हैं, लेकिन बहुत लोकप्रिय लड़कियों में उन्होंने पाया कि इन बच्चों के बाल बिलकुल नहीं झड़े जबकि वो लोग जिनमें अंडकोष बरकरार थे उनमें बाल कम होते देखे गए।

हैमिल्टन पहले वैज्ञानिक नहीं थे, जिन्होंने गंजेपन और टेस्टोस्टेरोन का संबंध खोजा था। इससे पहले हिप्पोक्रेटस और अरस्तू भी सदियों पहले ये बात कह चुके थे।

BBC
हैमिल्टन ने अपने शोध में पाया कि टेस्टोस्टेरोन आपके रक्त में कितना होता है, बालों का गिरना इस पर पूरी तरह निर्भर नहीं करता बल्कि इसके लिए गुणसूत्र भी जिम्मेदार होते हैं, क्योंकि जिन लोगों में टेस्टोस्टेरोन कम था, उनमें भी बाल झड़ने की समस्या देखी गई, भले ही कम क्यों ना हो।

होता ये है कि एक एंजाइम होता है जो टेस्टोस्टेरोन को डाइहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन में बदल देता है, जो केश छिद्रों को छोटा कर देता है। केश छिद्र छोटे होने से बालों का जीवन चक्र छोटा होता है और बाल पतले होने लगते हैं।

यह सिर की ऊपरी परत से शुरू होता है और फिर बाल झड़ने लगते हैं। मजेदार बात यह है कि सिर्फ सिर के केश छिद्रों में ही समस्या होती है गालों के केश छिद्र ठीक रहते हैं इसलिए गंजे लोगों में दाढ़ी उगना जारी रहता है।

गुणसूत्र का कमाल : जिन लोगों के बाल नहीं झड़ते उनमें यह एंजाइम कम पाया जाता है जो टेस्टोस्टेरोन को बदलता है। अब वैज्ञानिकों ने एक उपाय निकाला जिसे फिनेसट्राइड कहते हैं, जिससे इस एंजाइम को रोका जाता है लेकिन ये प्रक्रिया काफी खर्चीली होती है।

इस समय इस बात पर भी शोध हो रहा है कि बालों का उगना बंद क्यों हो जाता है, लेकिन अभी कुछ ठोस सामने नहीं आ सका है।

गंजेपन को कई मिथकों से जोड़ा जाता रहा है। शायद इसलिए क्योंकि इसमें कोई पैटर्न खोज पाना मुश्किल रहा है तो आगे से अगर आप भी गंजे हो रहे हों तो ये न सोचें कि आप वीर्यवान हैं, बल्कि समझ जाएं कि ये गुणसूत्रों का कमाल है, जो आपके माता-पिता से आपमें आए हैं।

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

AI स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इलेक्ट्रिक कार को कर सकेंगे कंट्रोल, जानिए क्या हैं फीचर्स

Infinix Note 40 Pro 5G : मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला इंफीनिक्स का पहला Android फोन, जानिए कितनी है कीमत

27999 की कीमत में कितना फायदेमंद Motorola Edge 20 Pro 5G

Realme 12X 5G : अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च

क्या iPhone SE4 होगा अब तक सबसे सस्ता आईफोन, फीचर्स को लेकर बड़े खुलासे