जलियांवाला : 'कैमरन चोट पर नमक रखकर चले गए'

-अरविंद छाबड़ा

Webdunia
मेरी परदादी 18 वर्ष की थी और गर्भवती थीं जब उन्हें पता चला कि मेरे परदादा वासू मल कपूर को गोलियों से छलनी कर दिया गया है। ...ये कहानी है सुनील कपूर की।

BBC
साल 1919 में जनरल डायर के आदेश पर ब्रितानी फौज ने अमृतसर के जलियाँवाला बाग में अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस घटना में अपने परदादा को खोने वाले सुनील कपूर कहते हैं कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से बहुत आशा थी कि वे उस घटना पर खेद जताते हुए माफी मांगेंगे।

वे कहते हैं, 'यह केवल हमारी आशा ही रह गई। अगर कैमरन घटना को केवल शर्मनाक कहें तो काफी नहीं है। मेरा तो यह मानना है कि माफी और शर्मनाक कहने में बहुत फर्क है।’

भारत के दौरे पर आए कैमरन बुधवार को अमृतसर के जलियाँवाला बाग़ गए थे जहां विज़िटर्स बुक यानी आगंतुक पुस्तिका में उन्होंने लिखा कि यह घटना बहुत ही शर्मनाक थी। हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वे इस घटना पर माफी मांग सकते हैं।

' जलियाँवाला घटना को लेकर घृणा' : 67 वर्षीय टेकचंद ने इस घटना में अपने दादा खुशीराम को खोया था। तब उनके पिता केवल तीन साल के थे और खुद खुशीराम 26 के।

वे कहते हैं, ‘यह ठीक है कि डेविड कैमरन ने यहाँ आकर जलियाँवाला बाग़ के साल 1919 के हत्याकांड को शर्मनाक कहा, लेकिन वो यही बात हमारे सामने कहते तो सुकून मिलता। दादी ने बहुत मेहनत की थी कि घर चल सके और बच्चों को पाला जा सके।’

बचपन से लेकर आज तक टेकचंद के मन में इस घटना को लेकर घृणा थी। टेकचंद कहते हैं, 'मुझे तो दूतावास से कुछ दिन पहले फोन भी आया कि वो हमसे मिलना चाहते हैं। उन्होंने हमसे पूछा कि अगर न मिलने दिया तो क्या करोगे तो हमने कह दिया कि कुछ भी करेंगे। शायद इसी की प्रतिक्रिया थी कि आज हममें से किसी को प्रशासन ने इस तरफ आने भी नहीं दिया। वो आए और चोट पर मरहम लगाने की बजाए नमक रख कर चले गए।’

' कैमरन का आना बड़ी बात' : उधर कई लोग ऐसे भी थे जिनका मानना है कि ये बड़ी बात है कि कैमरन यहां आने वाले ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री बने हैं। बिहार के पूर्व राज्यपाल और जलियाँवाला मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष आरएल भाटिया ने कहा, 'उनका यहां आना और खेद जताना किसी माफी से कम नही है।'

ऐसी ही सोच है सुकुमार मुखर्जी की भी जिनके दादा उन गिने चुने लोगों में थे जो गोलीबारी के समय मौजूद थे और बच गए। वे कहते हैं, 'मेरी सोच तो यह है कि उनका यहां आकर श्रद्धांजलि देना दिखाता है कि वो पीड़ितों के बारे में दुखी हैं।’

बहरहाल माफी का सवाल अमृतसर के हर शख्स की ज़ुबान पर था। कैमरन के दौरे के लिए यहां कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।

ऐतिहासिक घटना? : जलियाँवाला बाग यहां के बाज़ार के बीचों-बीच है और यहां तक जाने वाली सड़क काफी तंग है, लेकिन बुधवार को यहां वाहनों को अंदर बाज़ार में जाने नहीं दिया गया हालांकि जैसे ही कैमरन गए बाग़ में काफी भीड़ जुटी।

कई लोग कैमरन द्वारा यहां चढ़ाई गई पुष्पमाला से साथ फोटो खिंचाते दिखे। अभी बहुत लोगों को मालूम नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में यहां की आगंतुक पुस्तिका ऐतिहासिक बन जाएगी।

इसके पन्ने पर कैमरन ने 1919 की घटना को 'डीपली शेमफुल' यानी बहुत शर्मनाक बताते हुए और शब्द ‘नेवर’ के नीचे रेखा खींचते हुए लिखा है- 'वी मस्ट नेवर फॉरगेट व्हॉट हैपन्ड हियर'। यानी यहाँ जो हुआ वो हमें कभी नहीं भूलना चाहिए।

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

Apple iphone 17 pro price : लॉन्च से पहले ही आईफोन 17 प्रो की चर्चाएं, क्या होगी कीमत और फीचर्स, कैसा होगा कैमरा

iPhone 16 को कड़ी टक्कर देगा Vivo का सस्ता फोन, 6500mAh की दमदार बैटरी धांसू फीचर्स

Samsung Galaxy Z Fold 7 : सैमसंग का धांसू फ्लिप स्मार्टफोन, कीमत सुनेंगे तो हो जाएंगे हैरान

OnePlus Nord 5 : 20 घंटे चलने वाली बैटरी, 50 MP कैमरा, वन प्लस का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च

Nothing Phone 3 की क्या है कीमत, जानिए इसके 10 दमदार फीचर्स