ब्रिटेन में बढ़ी नकली कंडोम की तस्करी

Webdunia
BBC
ब्रिटेन में सरकारी स्वास्थ्य नियामक संस्था ने चेतावनी दी है कि देश में नकली कंडोम की तस्करी में भारी बढो़त्तरी हुई है। ये नकली कंडोम बड़े ब्रांड के नामों से बिकते हैं और उनके इतने करीब दिखते हैं कि आम लोगों को फर्क करना मुश्किल पड़ जाता है।

ब्रिटेन की 'मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेशन एजेंसी' यानी एमएचआरए ने कहा है कि पिछले 18 महीनों में कई लाख ऐसे कंडोम गैर-कानूनी ढंग से आयात किए गए हैं।

परिवार नियोजन मामलों के जानकारों का कहना है कि नकली कंडोम से गर्भधारण और यौन संक्रमित बीमारियों से बचाव नहीं मिलता है। नकली कंडोम के परीक्षणों से पता चला है कि वो ज्यादा फटते भी हैं.

आसानी से उपलब्ध

वरिष्ठ अन्वेषक डैनी ली-फ्रॉस्ट कहते हैं, 'ये उत्पाद दक्षिण-पूर्व एशिया में कौड़ियो के दाम बनते हैं और यहां कई पाउंड में बिकते हैं। उत्पादक लागत बचाने के लिए सस्ती चीजों का इस्तेमाल करते हैं।'

उनका कहना है कि ऐसे कंडोम चौराहे कि दुकानों पर, किराने की दुकानों पर और बाजा़र में लगे स्टॉलों पर आसानी से मिलते हैं। वो कहते हैं, 'ये जरूरी है कि लोग जाने-माने दुकानदारों और दवा दुकानों से कंडोम खरीदें।'

लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से पिछले साल अगस्त में 15 लाख पाउंड मूल्य के नकली कंडोम जब्त किए गए थे। इससे पहले यॉर्कशर से भी तस्करी का माल पकड़ा गया था।

हूबहू कॉपी

नकली कंडोम बनाने वाले मशहूर ब्रांड जैसे ड्यूरेक्स की हू-ब-हू कॉपी करने में सफल रहे हैं। जब कुछ नकली कंडोम आम लोगों को दिखाए गए तो वे भी धोखा खा गए।

एक व्यक्ति जे ढाढवा कहते हैं, 'मैं मान नहीं सकता कि ये असली नहीं हैं। ये कंडोम बिल्कुल असली की तरह दिखते हैं। यहां तक कि पीछे एक्सपाइरी की तारीख भी है और कंपनी का लोगो भी बिल्कुल असली लगता है।'

डैनी ली-फ्रॉस्ट कहते हैं कि सचमुच असली और नकली में पहचान करना काफी कठिन है। वो कहते हैं कि बचाव का एक ही रास्ता है और वो कि, 'अगर आप प्रतिष्ठित दुकान से खरीद रहे हैं तब तो ठीक है लेकिन अगर ऐसी दुकान नहीं है तो खतरा मोल नहीं लेना चाहिए।'

वैसे एमएचआरए अब खोजी कुत्तों की मदद से भी नकली कंडोम पकड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन इसमें भी सफलता बहुत ज्यादा नहीं मिल रही है।

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

Realme GT 6T 5G मचा देगा तूफान, 5500mAh की बैटरी के साथ धांसू फीचर्स

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Fusion, जानिए क्या है कीमत

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Realme का सस्ता 5G स्मार्टफोन, रोंगटे खड़े कर देंगे फीचर्स, इतनी हो सकती है कीमत

15000 में दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन, 24GB तक रैम और 60 दिन चलने वाली बैटरी

अगला लेख