'मंदिर के अन्दर भागो, नहीं तो बचोगे नहीं'

- नितिन श्रीवास्तव

Webdunia
बुधवार, 26 जून 2013 (10:23 IST)
BBC
सत्रह साल की उम्र में मां-बाप को सैलाब में खो देना और उस दर्द को समेटना निश्चित ही बेहद मुश्किल है। देवकी रानी शायद उन चंद लोगों में से एक हैं जिन्होंने यह दर्द झेला है। और अब बाकी जिन्दगी भी केदारनाथ में कयामत की वो रात उन्हें सताती रहेगी।

उन्होंने रात के अंधेरे में एकाएक शांत से उस तीर्थ स्थल में कोलाहल सुना। धर्मशाला से बाहर निकलीं तो देखा पूरे केदारनाथ के लोग मंदिर की ओर क्यों भाग रहे हैं भला।

माता-पिता साथ-साथ बाहर को दौड़े, देखा लोग भाग रहे हैं और चिल्ला रहे हैं, 'मंदिर के अन्दर भागो, नहीं तो बचोगे नहीं।'

सैलाब की खबर मिलते ही लोग मंदिर में शरण लेने भाग रहे थे। देवकी रानी भी अपनी पड़ोसी के साथ मंदिर की ओर भागीं। मंदिर पहुंचने के बाद जब उन्होंने पलटकर देखा तो उन्हें मां-बाप कहीं नजर नहीं आ रहे थे।

बदहवास देवकी ने उन्हें खोजने की जो भी कोशिश की वो नाक़ामयाब रही। वे उस कई फ ुट ऊंचे सैलाब में बह चुके थे। देवकी का सहारा उस सैलाब की भेंट चढ़ गया। इसी दौरान पीछे से किसी की आव ा ज आई, 'हे भगवान, क्यों बुलाया था यहां।'

' नाता टूट गया' : राजस्थान के बाड़मेर के पास की देवकी रानी हिंदी नहीं बोल पाती हैं और गमों के पहाड़ से दबीं उनके पास कहने के लिए कुछ है भी नहीं।

देवकी की ये आपबीती उनके साथ बस में मौजूद एक और महिला यात्री ने मुझे बताई। मेरे सवालों का जवाब देवकी ने अपनी भाषा में उन्हीं सहयात्री को दिया। उन्होंने कहा, 'उस रात भगवान से मेरा नाता टूट गया। क्या सोच के गए थे और क्या हो गया।'

देवकी रानी के लिए दुनिया मानो खत्म हो चुकी है। वो कहती हैं, 'अब मेरे लिए दुनिया में कुछ भी नहीं बचा है।'

राजस्थान से बद्रीनाथ और केदारनाथ की यात्रा पर उनकी बस में कुल 42 लोग आए थे। जब केदारनाथ में ये हादसा हुआ तब उनकी बस गौरीकुंड के पास खड़ी थी। उसके बाद से ड्राइवर का भी कोई पता नहीं है।

' चमत्कार ने बचाया' : 32 यात्री ही अब तक ऋषिकेश में राजस्थान सरकार के सहायता कैम्प में पहुंच सके हैं। यहां पर उनकी प्रदेश सरकार ने बस के जरिए इन सभी बचे हुए यात्रियों को घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।

इनमें से कई तो ऐसे हैं जो यात्रा को अपने लिए चमत्कार से कम नहीं मानते। जाहिर है वे एक ऐसे सैलाब से निकल कर आए हैं जहां से वापस पहुंचना बहुत मुश्किल था।

लेकिन देवकी रानी जैसे भी तमाम हैं जिन्हें अब जिन्दगी में अंधेरे के सिवाय कुछ नजर नहीं आ रहा।

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या पाकिस्तान का मिटेगा नामोनिशान, युद्ध के हालातों में भारत के साथ हैं दुनिया के कौनसे देश

बिंदी हटाई, लगाए अल्लाहू अकबर के नारे, नहीं बच सकी पति की जान, बैसरन में ऐसे बरसीं गोलियां

रूस ने कर दिया खुलासा, Pakistan के खिलाफ कौनसा बड़ा एक्शन लेने वाला है भारत

पाकिस्तान ने भारत के लिए बंद किया एयरस्पेस, कहा- पानी रोका तो युद्ध माना जाएगा

पहलगाम के हमलावरों और उनके आकाओं को ऐसी सजा देंगे जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी, बुरी तरह भड़के मोदी

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

Oppo K13 5G : 7000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

Xiaomi के इस स्मार्टफोन में मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स भी

Motorola Edge 60 Fusion : दमदार बैटरी और परफॉर्मेंस के साथ आया मोटोरोला का सस्ता स्मार्टफोन

Infinix का नया सस्ता 5G स्मार्टफोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

Samsung का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, AI फीचर के साथ मिलेगा 2000 का डिस्काउंट